LOC पर BAT ने भारतीय सेना पर किया हमला, 2 पाकिस्तानी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पास उरी में भारतीय जवानों ने शुक्रवार (26 मई) को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) के दो जवानों को मार गिराया है।

Update: 2017-05-26 12:36 GMT

नई दिल्ली: लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पास उरी में भारतीय जवानों ने शुक्रवार (26 मई) को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) के दो जवानों को मार गिराया है। हालांकि अभी भारतीय सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। बीएटी के जवान ने भारतीय सेना के काफिले पर हमला कर, घुसपैठ की कोशिश की थी।

यह भी पढ़ें...भारतीय सेना के एक्शन से बौखलाया PAK, सियाचिन ग्लेशियर के पास उड़ाए लड़ाकू विमान

ये चीजे हुई बरामद

पाक की बॉर्डर एक्शन टीम घात लगाकर हमला करने और भारतीय जवानों के शव क्षत-विक्षत करने के लिए कुख्यात रही है। ये आतंकवादियों के साथ मिलकर घुसपैठ की कोशिशों को बढ़ावा देते हैं। मारे गये बीएटी के जवानों के पास से एक एके-47 राइफल, एक पिस्तौल बरामद हुई है।



यह भी पढ़ें...भारतीय सेना का 24 घंटे के अंदर करारा जवाब, मारे 7 PAK सैनिक, 2 पोस्ट की तबाह

बीएटी सीमा के पास सक्रिय

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएटी के सदस्यों ने सेना के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया था, जिसके बाद की गई कार्रवाई में बीएटी के दो जावान मारे गए। पिछले दिनों भारत ने राजौरी जिले के नौशेरा में पाकिस्तानी सीमा के अंदर बंकर को ध्वस्त कर दिया था। जिसके बाद से बीएटी सीमा के पास सक्रिय है।

Tags:    

Similar News