सीमा पार करने की कोशिश कर रहे 6 आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया

Update:2018-06-10 14:16 IST

श्रीनगर: सेना ने उत्तरी कश्मीर के केरन कुपवाड़ा सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास करने वाले 6 आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया। मारे गए आतंकियों के अन्य साथियों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने रविवार को बताया कि एलओसी पर गश्त कर रहे जवानों ने आज तड़के पाक अधिकृत कश्मीर की तरफ से कुछ लोगों को भारतीय सीमा में दाखिल होते देखा। स्वचालित हथियारों से लैस यह लोग जैसे ही तारबंदी के पास पहुंचे, जवानों ने उन्हें ललकारते हुए आत्मसमर्पण के लिए कहा।

यह भी पढ़ें: J&K: कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर

जवानों की ललकार सुनते ही घुसपैठियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की जवाबी फायरिंग में 6 आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।

वहीं, उत्तरी कश्मीर के रयनार, बांडीपोर में शनिवार को हमला कर भागे आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। रात करीब आठ बजे सेना की 14 आरआर के जवानों का दल बांडीपोर के रयनार जंगल से गुजर रहा था। आतंकियों का एक दल वहां पहले से ही घात लगाकर बैठा था।

जैसे ही जवान वहां पहुंचे, आतंकियों ने हमला कर दिया। जवानों ने खुद को बचाते हुए अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया।कुछ ही देर बाद आतंकी और वह वहां से भाग निकले। इस हमले में जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है।

यह भी पढ़ें: पुलवामा में आतंकवादी हमले में घायल जवान शहीद

इधर, आतंकी समीर टाइगर के मारे जाने के लगभग एक माह बाद उसके चचेरा भाई जाहिद नजीर भी आतंकी बन गया है। उसने सोशल मीडिया पर एसाल्ट राइफल संग अपनी तस्वीर वायरल कर आतंकी बनने का एलान किया है।

एसएसपी पुलवामा चौ. मोहम्मद असलम ने जाहिद नजीर बट के आतंकी बनने की पुष्टि करते हुए बताया कि वह 30 अप्रैल को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दुर्दांत आतंकी समीर टाइगर का चचेरा भाई है। जाहिद नजीर बट भी द्रबगाम का ही रहने वाला है।

वह कुछ दिनों से गायब था और सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर के वायरल होने के बाद ही उसके आतंकी बनने की पुष्टि हुई है। इस बीच एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि जाहिद नजीर बट के आतंकी संगठन में शामिल होने से किसी को हैरानी नहीं हुई है। वह शुरू से ही आतंकियों के साथ लगातार संपर्क में था और उनके लिए न सिर्फ मुखबरी करता था बल्कि उनके हथियारों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का भी बंदोबस्त करता था।

Tags:    

Similar News