पाक सैनिकों की दर्दनाक मौत: सेना से पंगा लेना पड़ा भारी, गोलीबारी जारी
शनिवार को जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर पर एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई है। हालांकि भारतीय सेना ने इस हमले का करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के दो सैनिकों को मार गिराया और एक पोस्ट को भी तबाह कर दिया।
नई दिल्ली: जहां एक तरफ नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है।
इसी क्रम में शनिवार को जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर पर एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई है। हालांकि भारतीय सेना ने इस हमले का करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के दो सैनिकों को मार गिराया और एक पोस्ट को भी तबाह कर दिया।
पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया
जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के पलांवाला सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया। जिसके जवाब में भारतीय सेना ने भी जबरदस्त हमला किया। जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिक ढेर हो गए हैं। जबकि एक पोस्ट भी तबाह हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों सैनिकों के शव एलओसी पर पड़े हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के तंगधार और कंझालवान सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी की गई है। हालांकि अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है।
ये भी पढ़ें—UP में 10000 लोगों पर FIR, लखनऊ हिंसा में चौकाने वाला खुलासा, जानें कौन हैं दंगाई
गौरतलब है कि इसके पहले शुक्रवार की रात को भी पाकिस्तान ने अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया था। गुरुवार को भारतीय सेना ने कुपवाड़ा व मेंढर में नियंत्रण रेखा पर कृष्णा घाटी और मनकोट सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया था। इस दौरान सेना ने तत्तापानी और कुपवाड़ा सेक्टर में आतंकियों के कई लांचिंग पैड को तबाह कर दिया था। सेना की इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी ब्रिगेड मुख्यालय, एसएसजी केंद्र को भी काफी नुकसान हुआ।
कई आतंकी और पाक सैनिक ढेर
सेना ने इस कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिक और आतंकियों को ढेर कर दिया है। सेना को ये जानकारी मिली थी कि लश्कर और जैश के आतंकी घुसपैठी करने की योजना बना रहे थे। पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की जाने के बाद सेना ने मेंढर में नियंत्रण रेखा पर कृष्णा घाटी और मनकोट सेक्टर में पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया है। सेना की इस जवाबी कार्रवाई से पीओके के तत्तापानी क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ था। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने तत्तापानी क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर दिनभर रोक लगा दी थी।
ये भी पढ़ें—बड़ी खबर: इस कद्दावर सांसद ने भरी भीड़ में चाट लिए जूते, वजह जान रह जायेंगे दंग
सेना की चौकियों को बनाया था निशाना
गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने सुबह करीब 7:15 बजे से ही मोर्टार दागने शुरु कर दिए थे। पाकिस्तानी सेना ने दबराज, नाड़मनकोट, चोई मनकोट, बलनोई और घानी जैसे इलाकों में सेना की चौकियों के साथ-साथ रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर मोर्टार दागे। जिससे लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया था।