Indian Army News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी एक बार फिर हुई दुर्घटनाग्रस्त, चार जवान घायल
Indian Army News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना का वाहन फिर हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में चार जवान घायल हो गए हैं।;
Army vehicle crashes again in Poonch, J&K (Photo: Social Media)
Indian Army News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना का वाहन फिर हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में चार जवान घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसा वाहन के फिसलने की वजह से हुआ। घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी के अनुसार, यह दुर्घटना तब हुई जब जवान पेट्रोलिंग के बाद अपने कैंप वापस लौट रहे थे।
दो महीनों में सेना की चार गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त
पिछले दो महीनों में यह सेना के वाहन से जुड़ी चौथी दुर्घटना है। इससे पहले 4 जनवरी को बांदीपोरा में सेना का ट्रक पहाड़ी से लुढ़क गया था, जिससे 4 जवानों की मौत हो गई और 5 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे पहले 24 दिसंबर को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में 5 सैनिकों की मौत हो गई थी और ड्राइवर सहित 5 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।