Mission admission : आईआईएम रायपुर से करें डॉक्टोरल फेलो प्रोग्राम

Update: 2018-02-24 07:15 GMT

नई दिल्ली: इंश्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), रायपुर ने अपने फुल टाइम डॉक्टोरल फैलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में दाखिले के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए इच्छुक और योग्य आवेदक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की अधिकतम उम्र 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर व भरकर डिमांड ड्राफ्ट के साथ आईआईएम रायपुर के पते पर भेजना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2018 निर्धारित की गई है।

योग्यता और चयन : इस कोर्स के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से किसी भी संकाय और मान्यता प्राप्ता संस्थान से मास्टर्स डिग्री या सीए/आईसीएडब्ल्यू/सीए या किसी भी संकाय में 4/5 वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर्स डिग्री या 4 वर्षीय बैचलर डिग्री (बीई/बीटेक/बीएससी इंजीनियरिंग) प्राप्त होना अनिवार्य है। मास्टर्स के अंतिम वर्ष या फिर 4 वर्षीय स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन अंतिम दो वर्ष के कैट/जीआरई/ गेट/जीमैट/जेआरएफ के टेस्ट स्कोर के अलावा पर्सनल इंटरव्यू, एकडेमिक क्वालीफिकेशन, वर्क एक्सपीरियंस, रिसर्च एप्टीट्यूट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आईआईएम रायपुर की वेबसाइट देख सकते हैं। www.iimraipur.ac.in/

Tags:    

Similar News