लॉकडाउन के बाद कैसे चलेंगी ट्रेनें! रेलवे की ये है बड़ी तैयारी
कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश में 17 मई तक लाॅकडाउन लागू है। कोरोना महामारी और लाॅकडाउन की वजह से ट्रेनें बंद हैं। अब लोगों को बेसब्री से इंतजार है कि लाॅकडाउन खत्म होने के बाद ट्रेनें चलेंगी या नहीं?;
नई दिल्ली: कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश में 17 मई तक लाॅकडाउन लागू है। कोरोना महामारी और लाॅकडाउन की वजह से ट्रेनें बंद हैं। अब लोगों को बेसब्री से इंतजार है कि लाॅकडाउन खत्म होने के बाद ट्रेनें चलेंगी या नहीं? अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ट्रेनें चलेंगी या नहीं। हालांकि भारतीय रेलवे में लाॅकडाउन के बाद की रणनीति को लेकर मंथन चल रहा है।
भारतीय रेलवे की योजना है कि लाॅकडाउन खत्म होने के बाद ट्रेनें चलाई जाती हैं तो क्या व्यवस्था किया जाए। रेलवे की योजान है कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा भी न हो और कोरोना वायरस से उनको बचाया भी जा सके।
यह भी पढ़ें...गर्भवती महिला और बच्चे: हजारों पर आफत का पहाड़, बुरी तरह फंसे यूपी बॉर्डर पर
रेलवे में मंथन चल रहा है कि क्या जब तक कोरोना वायरस काबू नहीं पाया जाता है, ट्रेनों में खाना दिया जाए या सिर्फ पानी ही बांटा जाए। मीडिया में खबरों के मुताबिक लाॅकडाउन खत्म होने के बाद शताब्दी एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस के साथ राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों को खाना अपने साथ ले जाना पड़ सकता है।
भारतीय रेलवे विचार कर रहा है कि पहले चरण में केवल वंदेभारत, शताब्दी और जनशताब्दी जैसी ट्रेनें चलाई जाएं। लोगों की यात्रा सुरक्षित बनाने के लिए ट्रेन में आधी सीटों की ही बुकिंग की योजना बन रही है।
यह भी पढ़ें...अचानक पलटी नाव: हादसे से दहला यूपी, बच्चों की मौत से मचा कोहराम
रेलवे ने लोगों से अपील की
लॉकडाउन-3 के बीच लोगों को हादसों से बचाने के लिए रेलवे ने लोगों से अपील की है कि पटरियों पर न चलें। दरअसल महाराष्ट्र में रेल की पटरियों पर सो रहे 16 मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूर्वी तटीय रेलवे ने लोगों से पटरियों पर चलने से बचने की अपील की है। लॉकडाउन के दौरान भी मालगाड़ी के अलावा कई विशेष ट्रेनें चल रही हैं।
यह भी पढ़ें...मुंबई से लौट रहे 3 मजदूरों ने रास्ते में ही तोड़ दिया दम, सीएम योगी ने जताया शोक
एक रेलवे अधिकारी के मुताबिक कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए यात्री ट्रेनें को बंद किया गया है। हालांकि देशभर में आवश्यक सामान की आपूर्ति बनाए रखने क लिए सभी रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ियां और पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें लगातार चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में श्रमिक विशेष ट्रेनें भी शुरू की गई हैं और पूर्वी तटीय रेलवे के क्षेत्र में ऐसी कई ट्रेनें चल रही हैं।