Indian Railway: ध्यान दें! लखनऊ बिहार और गोरखपुर चलने वाली ट्रेनों का बदला रूट, देखें लिस्ट
Indian Railway:जिससे इस रूट की ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।और इस कारण सें गाड़ियों का रूट बदला जा रहा है;
Indian Railway: लखनऊ जंक्शन-मानकनगर रेलवे स्टेशन के बीच बने कम ऊंचाई के आरओबी हटाए जाएंगे। इसके लिए ब्लॉक लिया जाएगा, जिससे इस रूट की ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इस कारण सें इसमें कुछ गाड़ियों का रूट बदला जाएगा तो कुछ का समय बदल जाएगा।ब्लॉक के चलते गोरखपुर से चार, पांच व सात अप्रैल को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलाई जाएगी।और सभी रूटो को प्रभावित किया जा रहा है।
इस कारणवश गोरखपुर से चार अप्रैल को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, यशवंतपुर से तीन अप्रैल को चलने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, छपरा से पांच अप्रैल को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस, गोरखपुर से छह अप्रैल को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर से आठ अप्रैल को चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, बरौनी से आठ अप्रैल को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलेंगी।
वाराणसी से अयोध्या लखनऊ तक मेमू स्पेशल ट्रेन शुरू
वाराणसी से वाया अयोध्या लखनऊ तक मंगलवार से मेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। यह फास्ट मेमू ट्रेन 20 अप्रैल तक रोजाना चलेगी। मेमू स्पेशल 04217 स्पेशल वाराणसी से सुबह 6:25 बजे रवाना होगी। 6:44 बजे बाबतपुर, 7:18 बजे जौनपुर जंक्शन, शाहगंज 7:48 बजे, अकबरपुर 8:22 बजे, अयोध्या धाम 9:02 बजे, रुदौली 9:43 बजे, दरियाबाद 10:13 बजे, बाराबंकी 11:02 बजे होते हुए लखनऊ 11:45 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04218 मेमू स्पेशल लखनऊ से शाम 4:30 बजे चलकर 5:18 बजे बाराबंकी, 9:50 बजे वाराणसी पहुंचेगी।