रेल का सफर होगा महंगा! इतने प्रतिशत बढ़ेगा किराया, रेलवे लेने जा रहा ये फैसला

रेलवे देश के अलग-अलग व्‍यस्‍त रूट्स पर फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनें चलाने के लिए लिस्ट बनाने की तैयार कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे इस हफ्ते के अंत तक इन विशेष ट्रेनों का ऐलान भी कर देगा।;

Update:2020-10-05 19:03 IST
रेलवे ने बताया है कि फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का किराया आम ट्रेनों के मुकाबले 30 प्रतिशत अधिक होगा। इन ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को ज्यादा किया चुनाकान होगा।

नई दिल्‍ली: भारतीय रेलवे यात्री सुविधाओं के लिए हर दिन कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश कर रहा है। अब इस बीच रेलवे ने दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ के मौके पर 100 से ज्‍यादा फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

रेलवे ने बताया है कि यह विशेष ट्रेनें नवरात्रि के बीच 20 अक्टूबर से दीपावली व छठ के बाद 30 नवंबर तक चलेंगी, लेकिन रेलवे इन फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनों में सफर करने वालों से सामान्‍य से ज्‍यादा किराया वसूलेगा।

रेलवे देश के अलग-अलग व्‍यस्‍त रूट्स पर फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनें चलाने के लिए लिस्ट बनाने की तैयार कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे इस हफ्ते के अंत तक इन विशेष ट्रेनों का ऐलान भी कर देगा।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे ने बताया है कि फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का किराया आम ट्रेनों के मुकाबले 30 प्रतिशत अधिक होगा। अब इसके साफ है कि इन ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को ज्यादा किया चुनाकान होगा।

यह भी पढ़ें...हाथरस कांड में नया मोड़: सावधान रहें सोशल मीडिया पर, एक दर्जन FIR दर्ज

गौरतलब है कि रेलवे आम दिनों में हर दिन करीब 12 हजार ट्रेनें चलाता है, लेकिन कोरोना संकट के बीच मांग के मुताबिक धीरे-धीरे ट्रेनें शुरू कर रहा है।

यह भी पढ़ें...आपका ATM खतरे में: हो जाईए सावधान, क्लोन बनाकर खाते खाली कर रहे चोर

भारतीय रेलवे की तरफ से इस समय करीब 400 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। त्योहारों के लिए ट्रेनों की मांग बढ़ गई है। कई रूट पर ट्रेनों की बुकिंग पूरी हो चुकी है और जगह नहीं है। इसको देखते हुए रेलवे की तरफ से कई रूट्स पर त्योहारों के दौरान फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें...अब खुल रहे स्कूल: शिक्षा मंत्रालय का आया बड़ा आदेश, जारी हुई गाइडलाइन

मिली जानकारी के मुताबिक, इन ट्रेनों की संख्या मांग के मुताबिक 100 से अधिक भी हो सकती है। बता दें कि हाल ही में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ वीके यादव ने बताया था कि त्‍योहारी सीजन में रेलवे की तरफ से 200 से ज्‍यादा फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जरूरत होने या ज्‍यादा डिमांड पर स्‍पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें...सुशांत डेथ केस पर पहली बार सीबीआई ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News