Train Cancel Today: भारी बारिश के चलते कैसिंल हो गईं ये ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट

Train Cancel Today: बारिश के कारण उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में जलभराव और मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।;

Update:2023-07-13 08:29 IST
Train Cancel Today (Social Media)

Train Cancel Today: उत्तर भारत के कई प्रदेशों में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है, जिसका असर ट्रेनों पर देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के चलते ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। बारिश के कारण उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में जलभराव और मार्ग क्षतिग्रसत् हो गए है। दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया और कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। इस रिपोर्ट में आप कैंसिल और डायवर्ट की ट्रेनों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं।

ट्रेनों की पूरी सूची

- गाड़ी संख्या 14888 बाड़मेर- ऋषिकेश रेलसेवा जो दिनांक 12.07.2023 को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह अंबाला तक ही जाएगी।
- गाड़ी संख्या 14887 ऋषिकेश बाड़मेर रेलसेवा जो दिनांक 13.07.2023 को वह अंबाला से प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 14662 जम्मू तवी - बाड़मेर रेलसेवा से जो दिनांक 12.07.2023 को जम्मू तवी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग अंबाला - पानीपत -लुधियाना से होकर संचालित होगी।

- गाड़ी संख्या 19223 अहमदाबाद जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक - 12.07.2023 को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया फिरोजपुर - लुधियाना - जालंधर कैंट- पठानकोट से होकर संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 19224 जम्मू तवी- अहमदाबाद रेलसेवा जो दिनांक 13.07.2023 को जम्मू तवी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग पठानकोट- जालंधर कैंट - लुधियाना - फिरोजपुर से होकर संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 19225 जोधपुर - जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 12.07.2023 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग फिरोजपुर- लुधियाना- जालंधर सिटी- अमृतसर- पठानकोट से होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 19226 जम्मू तवी - जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 12.07.2023 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग पठानकोट - अमृतसर - जालंधर सिटी - लुधियाना- फिरोजपुर से होकर संचालित होगी।

Tags:    

Similar News