Cancelled Trains: रेल यात्री कृपया ध्यान दें! इस रूट की 15 ट्रेनें कैंसिल सफर से पहले चेक करें लिस्ट

Cancelled Trains: नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस समेत 11 को डायवर्ट किया गया है। इस बीच पांच को कंट्रोल व 11 को रिशेड्यूल किया गया है। तो आइये जानते हैं किन-किन ट्रेनों को कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल किया गया है।

Report :  Jugul Kishor
Update:2023-10-16 14:07 IST

Cancelled Trains (Social Media)

Cancelled Trains: यदि आपको भी ट्रेन से यात्रा करने पसंद है और आगामी दिनों में यात्रा करने का प्लान बनाया है या फिर बना रहे हैं तो उससे पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। दरअसल, खड़गपुर डिवीजन में घाटशिला-सालगाझरी के बीच एन आई कार्य चल रहा है जो अगले 17 दिनों तक चलेगा। इस वजह से आनंद विहार-सांतरागाछी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत 15 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं, नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस समेत 11 को डायवर्ट किया गया है। इस बीच पांच को कंट्रोल व 11 को रिशेड्यूल किया गया है। तो आइये जानते हैं किन-किन ट्रेनों को कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल किया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

08049-08697 - खड़गपुर-झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमू पैसेंजर - 25, 27, 28 अक्टूबर, एक, तीन, चार व छह से 10 नवंबर तक कैंसिल।

08698-08050 - पुरुलिया-झाड़ग्राम-खड़गपुर मेमू पैसेंजर - 25, 27, 28 अक्टूबर व एक, तीन, चार व छह से 10 नवंबर तक रद्द।

18033-18034 हावड़ा-घाटिशला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस - 28, 30 अक्टूबर व एक, चार नवंबर को रद्द।

22857 - सांतरागाछी-आनंद विहार साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस - 30 अक्टूबर को रद्द।

22858 - आनंद विहार-सांतरागाछी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस - 31 अक्टूबर को रद्द।

08152-08072 - बरकाकाना-टाटा-खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल - 30, 31 अक्टूबर व तीन, पांच से 10 अक्टूबर तक रद्द।

08071-08151 - खड़गपुर-टाटा-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल - 30, 31 अक्टूबर व दो, पांच से 10 नवंबर तक रद्द।

08159-08160 - खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल - तीन नवंबर को रद्द।

08055-08056 - खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल - एक, तीन सहित पांच से 10 नवंबर तक रद्द।

इन ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट

18033-10834 - रांची-हावड़ा एक्सप्रेस - 25, 26, 27, 29 व 31 अक्टूबर को खड़गपुर तक शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।

08173-08174 - आसनसोल-टाटा-आसनसोल मेमू पैसेंजर तीन, पांच, छह व सात नवंबर तक पुरुलिया में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।

इन ट्रेनों की होगी कंट्रोलिंग

22862 - कंटाबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को 45 मिनट कंट्रोल।

22862 - कंटाबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 27 अक्टूबर को 90 मिनट कंट्रोल।

08055-08056 - खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू स्पेशल 27 अक्टूबर को 75 मिनट कंट्रोल।

22893 - साईनगर-शिरडी सुपरफास्ट एक्सप्रेस चार नवंबर को दो घंटे झारसुगुड़ा-टाटा के बीच कंट्रोल।

इन नौ ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल

22862 : कंटाबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस एक नवंबर को दो घंटे, तीन नवंबर को एक घंटे व छह नवंबर को दो घंटे रिशेड्यूल।

08071 टाटा-खड़पगुर पैसेंजर चार नवंबर को एक घंटे रिशेड्यूल।

08151 टाटा-बरकाकाना पैसेंजर चार नवंबर को एक घंटे रिशेड्यूल।

22891 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस चार नवंबर को 45 दिन रिशेड्यूल।

22857 सांतरागाछी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस छह नवंबर को डेढ़ घंटे रिशेड्यूल।

12869 सीएसटीएम-हावड़ा एक्सप्रेस पांच नवंबर को एक घंटे रिशेड्यूल।

12872 टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस पांच व सात नवंबर को दो घंटे रिशेड्यूल।

20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस छह नवंबर को दो घंटे रिशेड्यूल। 

12767 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस छह नवंबर को एक घंटे रिशेड्यूल। 

Tags:    

Similar News