यात्रियों के लिए बुरी खबर: होली से पहले रेलवे ने रद्द कर दी ये सभी ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
इस बात की जानकारी पश्चिमि रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने दी है। तो आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी ट्रेनों को कैंसिल किया गया है या कौन सी ट्रेनों का रूट डायवर्ट है-;
नई दिल्ली: रेलयात्रियों के लिए खबर आ रही है कि होली से पहले बहुत सी ट्रेने कैंसिल कर दी है। तो अगर आप कही जानें का सोच रहे हैं तो पहले की आप कुछ और प्लान कर लीजिए। अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें। इंडियन रेलवे ने बहुत सी ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं और कई ट्रेनों की टाइमिंग में चेंज किया है। पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद डिवीजन के ध्रांगध्रा-सामाखियाली खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से पश्चिम रेलवे से निकलने या टर्मिनेट होने वाली लम्बी दूरी की कुछ ट्रेनें रद्द या डायवर्ट करने का फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़ें:इजरायल के PM की किस्मत दांव पर: विरोध में सड़क पर उतरे लोग, दो दिन बाद चुनाव
इस बात की जानकारी पश्चिमि रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने दी है। तो आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी ट्रेनों को कैंसिल किया गया है या कौन सी ट्रेनों का रूट डायवर्ट है-
इन गाड़ियों को कैंसिल किया गया है
ट्रेन नंबर 09116/09115 को 21 से 23 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है।
ट्रेन नंबर 02974 को 20 मार्च को अहमदाबाद और गांधीधाम के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है।
ट्रेन नंबर 02973 को 24 मार्च 2021 को सेवा गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गयै है।
डायवर्ट की गई ट्रेनों की लिस्ट
20 और 23 मार्च को शुरु होने वाली ट्रेन संख्या 04311 बरेली-भुज को पालनपुर-भिलड़ी- सामाखियाली के रास्ते चलाया जाएगा।
23 और 24 मार्च को शुरु होने वाली ट्रेन संख्या 04312 भुज-बरेली को सामाखियाली-भिलड़ी-पालनपुर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा और यह सेवा 17.05 बजे भुज से प्रस्थान करेगी।
शॉर्ट टर्मिनेटिड ट्रेन-
ये भी पढ़ें:पूर्ब मेदिनीपुरः यहां हर काम के लिए कटमनी देना पड़ता है, टोलाबाजी हो रहीः अमित शाह
ट्रेन नंबर 09336 इंदौर-गांधीधाम को 21 मार्च 2021 को शुरु होने वाली सेवा को अहमदाबाद में खत्म किया जाएगा। यह अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच रद्द रहेगी।
-ट्रेन नंबर 09335 गांधीधाम-इंदौर विशेष 22 मार्च 2021 को शुरु होने वाली सेवा अहमदाबाद में खत्म की जाएगी। यह ट्रेन गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 09003 21 मार्च 2021 को अहमदाबाद और भुज के बीच रद्द रहेगी।
-ट्रेन नंबर 09004 भुज-बांद्रा टर्मिनस 22 मार्च 2021 को भुज और अहमदाबाद के बीच रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 06505 गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच 23 मार्च 2021 को रद्द रहेगी।
-ट्रेन नंबर 01192 अहमदाबाद और भुज के बीच 22 मार्च को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 01191 भुज और अहमदाबाद के बीच 24 मार्च 2021 को रद्द रहेगी।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।