Indian Railways: इन ट्रेनों का बदला समय, कुछ का हुआ रूट चेंज...यहां देंखे लिस्ट

Indian Railways: भारतीय रेलवे और IRCTC के अनुसार ये ट्रेने अब आने वाली तारीखों में नए रूट पर चलेंगी। अहमदाबाद, बिहार, गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी और अमृतसर से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित हैं।

Written By :  Snigdha Singh
Update: 2023-03-11 03:17 GMT

ट्रेन की तस्वीर (फोंटो: सोशल मीडिया)

Indian Railways: अगर आप भी होली की छुट्टियों से वापस अपने गंतव्य को लौट रहे हैं या कहीं घूमने का प्लान बना रहें तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया तो कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर दिया है। इसके साथ ही निर्माण कार्य के चलते कुछ ट्रेनें रद्द भी कर दी गई हैं। भारतीय रेलवे और IRCTC के अनुसार ये ट्रेने अब आने वाली तारीखों में नए रूट पर चलेंगी। अहमदाबाद, बिहार, गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी और अमृतसर से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित हैं।

ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी

-अमृतसर-जयनगर विशेष ट्रेन 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26 और 29 मार्च को लखनऊ-बाराबंकी

- गोरखपुर-छपरा के रास्ते ।

-दरभंगा से 13, 20 और 27 को दरभंगा

-अहमदाबाद ट्रेन छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैंट- बाराबंकी के रास्ते चलेगी।

ये ट्रेनें कम दूरी तक

- लखनऊ जं, से 21 से 29 मार्च तक लखनऊ जं वाराणसी सिटी के बजाए गोरखपुर तक ।

- वाराणसी से 22 से 30 मार्च तक चलने वाली वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस गोरखपुर से

ये ट्रेनें रोककर चलेंगी

- 29 मार्च को छपरा फर्रूखाबाद एक्सप्रेस छपरा से 90 मिनट रोककर चलेगी।

अमृतसर से ट्रेन 11, 13, 15, 18, 20, 22 और 27 मार्च को 70 मिनट देरी से चलेगी।

17 मार्च से 18 अप्रैल तक रद्द हुईं ये ट्रेनें

होली के बाद रेलवे के निर्माण कार्य के चलते कुछ ट्रेने रद्द हो गई है। इस कारण 17 मार्च से 10 अप्रैल तक विभिन्न तिथियों में ट्रेनों को रद्द किया गया है। ब्लाक सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर ढाई बजे तक प्रभावी रहेगा। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें गाड़ी संख्या दिल्ली-कालका (14331) को 17 मार्च से दस अप्रैल तक रद्द किया गया है। इसके साथ ही कालका-दिल्ली (145332) 17 मार्च से 10 अप्रैल तक रद्द रहेगी। इसी तरह सहारनपुर-नागलडैम (04523), अंबाला-सहारनपुर (04578) को 17 से 10 अप्रैल तक रद्द किया गया है।

Tags:    

Similar News