इधर ATM से नहीं निकल रहे पैसे, उधर आतंकियों की जेब से मिले 2000 के नोट

Update: 2016-11-22 07:54 GMT

श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा की मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकियों के पास से 2000 हजार के नोट बरामद किए गए हैं। सोचने वाली बात यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500-1000 रूपए के नोटों को बंद कर दिया था। इसके बाद से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। इस बात पर यह सवाल उठता है, कि आखिर आतंकियों के पास से 2000 हजार के नोट कहां से आए। उन आतंकियों के पास से 2 ऐके-47 और कारतूस भी बरामद की गई है।

बता दें कि मंगलवार सुबह उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। भारतीय सेना को हंजन गांव के रिहायशी इलाके में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी। मुठभेड़ के बाद सेना के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। उधर जम्मू के आरएस पुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ के जवानों की गोलीबारी में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया है।

फोटोः सौजन्य एएनआई

 

Tags:    

Similar News