इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड के सुहैब इलियासी को बड़ी राहत, पत्नी हत्या के मामले में बरी

Update:2018-10-05 13:12 IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड के एंकर और निर्माता सुहैब इलियासी की अपील को स्वीकार करते हुए उन्हें उनकी पत्नी अंजू इलियासी की हत्या के आरोप से बरी कर दिया है। जस्टिस एस मुरलीधर और जस्टिस विनोद गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुहैब इलियासी की अपील को मंजूर करते हुए उन्हें सबूतों के अभाव में बरी करने का आदेश दिया है। टीवी सीरियल इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड के एंकर और निर्माता सुहैब इलियासी को पत्नी अंजू की हत्या के मामले में 20 दिसंबर, 2017 को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

यह भी पढ़ें .....INX मीडिया केस: दिल्ली हाईकोर्ट ने 3 जुलाई तक पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक लगाई

दिल्ली हाई कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अगस्त माह में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने सुहैब को पत्नी की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

यह भी पढ़ें .....दिल्ली हाईकोर्ट ने AAP के 20 अयोग्य विधायकों की याचिका पर सुरक्षित रखा फैसला

इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड फेम सुहैब इलियाबी 90 के दशक में टेलीविजन की बड़ी हस्तियों में शुमार थे।ऐसा कहा जाता है कि छह साल के अंदर ही सुहैब इलियासी की मदद से पुलिस ने 135 से ज्यादा शातिर-कुख्यात अपराधियों को पकड़ा था।

Similar News