बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया: हमलों से दहलाने की साजिश, जवानों ने दी चेतावनी
पंजाब में भारत पाकिस्तान के इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ को अंजाम दिया गया है। लेकिन पहले से तैनात चौकन्नी सीमा सुरक्षा बल के जाबांज जवानों ने घुसपैठियों को मौत के मुंह में ढकेल दिया।
नई दिल्ली: इंटरनेशनल बॉर्डर से बड़ी खबर आ रही है। पंजाब में भारत पाकिस्तान के इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ को अंजाम दिया गया है। लेकिन पहले से तैनात चौकन्नी सीमा सुरक्षा बल के जाबांज जवानों ने घुसपैठियों को मौत के मुंह में ढकेल दिया। बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गुरुवार शाम अजनाला की कोट रजादा सीमा पर लगी बाड़ के पास कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी। जिस पर जवानों की तरफ से चेतावनी दी गई। तभी खतरे को देखते हुए जवानों ने रात करीब साढ़े आठ बजे फायरिंग की, जिसमें पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया।
ये भी पढ़ें... 15 जनवरी को सेना दिवसः देश हो जाएं तैयार, देखने को मिलेगी आर्मी की ताकत
भारतीय सीमा में घुसा घुसपैठिया
इस साजिश को अंजाम देने से पहले सीमा सुरक्षा बल(BSF) के जवानों ने शुक्रवार की रात को पंजाब में पाकिस्तानी घुसपैठियें को अपनी हिरासत में लिया था। घुसपैठिया भारत की सीमा में लगभग 90 मीटर अंदर आ चुका था। फिरोजपुर के गुरुहरसहाए से लगी हुए बॉर्डर पर बनी बीएसएफ(BSF) की बीओपी शम्सके के पास पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार किया गया।
ऐसे में खुफिया सूत्रों से सामने आई जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी नागरिक मंजूर अहमद (50) पुत्र बाली अहमद निवासी गांव बोपर वाला, जिला लाहौर पाकिस्तान ने बीओपी शम्सके के नजदीक बार्डर पिलर नंबर-219/10 की तरफ से भारतीय सीमा में घुसा था।
लेकिन घुसपैठ मंजूर जीरो लाइन से करीब 90 मीटर अंदर भारतीय सीमा में घुस चुका था। उसी दौरान बीएसएफ जवानों ने घुसपैठ करते देख उसे रुकने की चेतावनी दी। फिर बीएसएफ जवानों ने उसे काबू कर वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष पेश किया। फिलहाल बीएसएफ व खुफिया एजेंसी के अधिकारी मंजूर से गहरी पूछताछ करने में लगे हैं। जो घुसपैठ के इरादों से परदा हटाने में मदद करेगा।
ये भी पढ़ें...चीन से अलर्ट भारत: LAC में 10,000 सैनिकों पर कोई नई चाल, सेना लगातार चौकन्नी