आतंकी घुसपैठ नाकाम: सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से रोजाना सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। सेना उनके हर नापाक इरादों पर पानी फेर रही है, और गोली का जवाब गोला से दे रही है।

Update: 2023-07-15 11:17 GMT

जम्मू-कश्मीर: यहां से भारत सरकार द्वारा आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले बाद से बौखलाए पाकिस्तानी आतंकी लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं।

हालांकि भारतीय सुरक्षाबल उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दे रहे हैं। भारतीय सुरक्षाबल लगातार नियंत्रण रेखा पर नजरें जमाए हुए हैं और आतंकियों की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें— बड़ा हादसा: पटरी से उतरी ट्रेन, मच गई अफरातफरी, खाली कराया जा रहा ट्रैक

आज जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में घुसपैठ की नाकाम कोशिश हुई है। नौगाम सेक्टर में रविवार तड़के कुछ घुसपैठिए लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) को क्रास करके आ रहे थे। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की नजर इन घुसपैठियों पर पड़ गई। इसके बाद बीएसएफ की ओर से की गई कार्रवाई के बाद घुसपैठिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) वापस भाग गए।

बता दें कि इससे पहले भारतीय सेना ने 12 और 13 सितंबर की रात पाकिस्तान की ओर से एलओसी के समीप घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। इसके अलावा सेना ने एक संदिग्ध बैट कमांडो को घुसपैठ की कोशिश के दौरान मार गिराया था। सेना ने इस घटना का एक वीडियो भी जारी किया था, जिसे एक हैंड-हेल्ड थर्मल इमेजर के जरिए कैद किया गया था।

वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान लगातार सीमा पार से गोलीबारी कर रहा है। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।

उरी में भी किया था सीजफायर का उल्लंघन

इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार रात को उरी में भी सीजफायर का उल्लंघन कर गोलाबारी की थी। इस गोलाबारी में कमलकोट क्षेत्र के रहने वाले एक आम नागरिक इशफाक अहमद की मौत हो गई थी। दरअसल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है।

ये भी पढ़ें— आंखों का जादू: महिला ने देखा और चिल्लाई, फिर बदल गया सांंप का रूप

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से रोजाना सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। सेना उनके हर नापाक इरादों पर पानी फेर रही है, और गोली का जवाब गोला से दे रही है।

Tags:    

Similar News