#InternationalYogaDay: पीएम मोदी ने उत्तराखंड तो नौसैनिकों ने INS विराट पर किया योग
मुंबई/देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड में आयोजित समारोह में शिरकत करने पहुंचे हैं तो वहीं, मायानगरी मुंबई में INS विराट पर भी नौसैनिक योग कर रहे हैं। यही नहीं, देशभर में कई जगह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: यूपी से ही बने कोई प्रधानमंत्री : अखिलेश यादव
वहीं, इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि योग व्यक्ति,परिवार, समाज, देश, विश्व और संपूर्ण मानवता को जोड़ता है और यह दुनिया की सबसे बड़ी यूनिफाइंग फोर्सेज में से एक बन गया है।
योग में दुनिया को जोड़ने की ताकत : मोदी
मोदी ने उत्तराखंड में चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कहा, "योग दुनिया की सबसे बड़ी यूनिफाइंग फोर्सेज में से एक बन गया है। व्यक्ति,परिवार, समाज, देश, विश्व और संपूर्ण मानवता को जोड़ता है।"
उन्होंने कहा कि विश्व ने योग को अपना लिया है और जिस तरह से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल मनाया जाता है, इससे इसकी झलक मिलती है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून को योग दिवस पर मुख्य आयोजन स्थल के तौर पर चुनने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि इस कदम से राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।