ऋषिकेश: शहर में गुरुवार (01 मार्च) से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ हो गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर आठ मार्च तक चलने वाले योग महोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज,कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, वनमंत्री डॉ हरकसिंह रावत, बद्रीनाथ विधायक नरेंद्र भट्ट, पर्यटन सचिव दलीप जावलकर मौजूद रहे।
योग महोत्सव में देश विदेश के 700 से अधिक प्रशिक्षु शामिल हो रहे हैं। वर्ष 1999 से ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में हर वर्ष योग महोत्सव का आयोन किया जाता है। खबरों के मुताबिक दो मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये योग प्रशिक्षुओं को संबोधित करेंगे।
ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में केंद्रीय आयुष मंत्रालय, उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड और गढ़वाल मंडल विकास निगम की ओर से ये योग महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। आठ मार्च तक चलने वाले महोत्सव में हर रोज 200 से अधिक योग कक्षाएं चलेंगी। अष्टांग योग, आयंगर योग, विन्यास योग, कुंडलिनी योग, जीवमुक्ति योग जैसे कई योग पेश किये जाएंगे।