IPS Sanjay Verma: कौन हैं आईपीएस संजय वर्मा, जो बने महाराष्ट्र के नये पुलिस महानिदेशक

IPS Sanjay Verma: रश्मि शुक्ला को हटाने के बाद निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को आईपीएस अफसर संजय वर्मा को महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक पद की कमान सौंपी है।;

Update:2024-11-05 15:13 IST

आईपीएस संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नये पुलिस महानिदेशक (सोशल मीडिया)

Maharashtra New DGP IPS Sanjay Varma: महाराष्ट्र में नए पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति कर दी गयी है। निर्वाचन आयोग ने आईपीएस अधिकारी संजय वर्मा को महाराष्ट्र का नया पुलिस महानिदेशक बनाया है। बीते दिनों निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस की शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीजीपी के पद पर तैनात रहीं रश्मि शुक्ला को हटा दिया था।

कांग्रेस ही नहीं कई राजनीतिक दलों ने भी आईपीएस रश्मि शुक्ला को हटाने के लिए निर्वाचन आयोग का पत्र लिखा था। आईपीएस रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र की पहली महिला पुलिस महानिदेशक थी। रश्मि शुक्ला को हटाने के बाद निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को आईपीएस अफसर संजय वर्मा को महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक पद की कमान सौंपी है। रश्मि शुक्ला को डीजीपी पद से हटाने के बाद पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर को महाराष्ट्र के डीजीपी पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।

कौन है आईपीएस संजय वर्मा (Who is IPS Sanjay Verma)

संजय वर्मा 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी है। आईपीएस संजय वर्मा (Sanjay Verma IPS) का जन्म 23 अप्रैल 1968 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। संजय वर्मा बीई मैकेनिकल की पढ़ाई की है। संजय वर्मा अप्रैल 2028 में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होंगे। वह वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के पद का कार्यरत संभाल रहे थे। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होने हैं।

मुख्य सचिव ने निर्वाचन आयोग को भेजे थे ये तीन नाम

महाराष्ट्र की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने निर्वाचन आयोग को नये पुलिस महानिदेMक के पद पर तैनाती के लिए तीन आईपीएस अफसरों के नामों की सूची भेजी थीं। जिसमें मुंबई के पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर, रितेश कुमार और संजय वर्मा का नाम शामिल था।

झारखंड में भी बदले गये थे डीजीपी

महाराष्ट्र और झारखंड राज्य में इसी माह विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बीते माह झारखंड में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को बदल दिया गया था। बीते 19 अक्टूबर 2024 को आईपीएस अनुराग गुप्ता को झारखंड का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया था।

Tags:    

Similar News