IRCTC Cancel Train: रेल यात्री सावधान, रेलवे ने रद्द की कुल 143 ट्रेनें, जल्द देखें ये लिस्ट
IRCTC Cancel Train: भारतीय रेलवे ने आज के दिन अपनी कुल 143 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसमें से शायद कोई ट्रेन शायद आपकी भी हो सकती है। जल्द देखें लिस्ट
IRCTC Cancel Train: आज सोमवार 13 जून को रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आवश्यक सूचना है। भारतीय रेलवे ने आज के दिन अपनी कुल 143 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसमें से शायद कोई ट्रेन शायद आपकी भी हो सकती है, ऐसे में इस लेख में दी गई रद्द ट्रेनों की लिस्ट(irctc cancelled trains list) देखने के बाद ही रेलवे स्टेशन की ओर जाएं।
ट्रेन यानी रेलवे सेवा आज भी भारत का एक बेहद ही अभिन्न अंग है। यातायात के तमाम साधन होने के बावजूद भी मध्यमवर्गीय और निम्न वर्गीय परिवारों के लिए दूरी पर जाने को लेकर ट्रेन सबसे बेहद माध्यम है। रेलवे द्वारा आज 13 जून को कुल 143 ट्रेन रद्द करने का विभिन्न कारण है और इनके रुट भी अलग-अलग हैं।
आपको बता दें कि 143 ट्रेन रद्द (irctc cancelled trains list) करने के साथ ही 12 ट्रेनों को पुनर्निर्धारित और 12 ट्रेनों की दिशा बदली गई है। आमतौर पर ऐसी समस्या पटरियों पर किसी अवरोध, खराब मौसम, मरम्मत कार्य आदि के चलते होती है।
12 पुनर्निर्धारित ट्रेनों का नंबर -
02563, 03191, 03298, 04133, 11085, 13054, 14523, 17650 , 19166 , 20821, 22638 और 37838
इन ट्रेनों की बदली गई है दिशा-
04444, 04444, 04444, 04444, 14646, 14646, 14646, 14646, 14888, 14888, 19226 और 19226
ऐसे जांचें 143 रद्द ट्रेनों की लिस्ट
आप आसानी से भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेविस्ट या इस लिंक enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर क्लिक करके रद्द, मार्ग परिवर्तित और पुनर्निर्धारित ट्रेनों की लिस्ट बेहद ही आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह से आप खुद को होने वाली असुविधा से भी बचा सकते हैं।