E SERVICE: रेलवे ने शुरू किया उधार, अभी खरीद लो टिकट, बाद में दे देना पैसे

आईआरसीटीसी ने मुंबई की कंपनी ईपेलेटर के साथ भागीदारी में यह नई सेवा शुरू की है। इस सेवा के माध्यम से यात्री यात्रा के पांच दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं, जिस पर उन्हें 3.5 फीसदी सेवा शुल्क चुकाना होगा, जिसका भुगतान अगले 14 दिनों में किया जा सकता है।

Update:2017-06-02 05:47 IST
अच्छी खबर: अब अब यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगी डिजिटल सेवाएं, जानें फायदा

नई दिल्ली: भारतीय रेल एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए 'अभी खरीदें और बाद में भुगतान करें' सेवा शुरू करने जा रही है। आईआरसीटीसी अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) लि. के अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट खरीदने और उसके भुगतान बाद में करने में सक्षम होंगे।

यह भी पढ़ें...अच्छी खबर: अब यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगी डिजिटल सेवाएं, ये होगा फायदा

आईआरसीटीसी के प्रवक्ता संदीप दत्ता ने आईएएनएस को बताया, "आईआरसीटीसी ने मुंबई की कंपनी ईपेलेटर के साथ भागीदारी में यह नई सेवा शुरू की है।" दत्ता ने बताया, "इस सेवा के माध्यम से यात्री यात्रा के पांच दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं, जिस पर उन्हें 3.5 फीसदी सेवा शुल्क चुकाना होगा, जिसका भुगतान अगले 14 दिनों में किया जा सकता है।"

यह भी पढ़ें...झारखंड : भूमि अधिनियमों में संशोधन के विरोध में 50 नक्सलियों ने रेलवे स्टेशन फूंका

उन्होंने यह भी कहा कि यह विकल्प केवल ई-टिकटों पर ही उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा, "जिस प्रकार ग्राहक का सिबिल स्कोर देखकर क्रेडिट कार्ड जारी किया जाता है, उसी प्रक्रिया का यहां भी इस्तेमाल किया जाएगा।"

यह भी पढ़ें...गोरखपुर समेत 600 शहर में पे- ऑन डिलीवरी सिस्टम शुरू, घर तक टिकट पहुंचाएगा रेलवे

आईआरसीटीसी के अधिकारी ने कहा, "जो लोग इस सेवा का विकल्प चुनना चाहते हैं। उन्हें अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर या आधार कार्ड नंबर देना होगा।"

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News