कांग्रेस-बीजेपी में 'वाक युद्ध' ! CM हिमंत बिस्वा के जवाब में शशि थरूर ने कहा- भारत को फिलिस्तीन के साथ भी खड़ा रहना चाहिए

Israel-Hamas War: इजरायल पर फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास द्वारा किए गए रॉकेट हमलों के बाद से जारी युद्ध के बीच कांग्रेस और बीजेपी में बयानबाजी और जुबानी जंग तेज हो गई है।;

Report :  aman
Update:2023-10-11 19:49 IST

हिमंत बिस्वा सरमा और शशि थरूर (Social Media)

Congress-Bjp on Israel-Hamas War : इजरायल-हमास जंग से जहां एक ओर वैश्विक तापमान चढ़ा हुआ है, वहीं भारत की दोनों प्रमुख पार्टियां भी आमने-सामने आ गई हैं। इजरायल और फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के बीच संघर्ष आज पांचवें दिन भी जारी है। इस युद्ध को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में भी जुबानी जंग तेज हो गई है। फिलिस्तीन को लेकर जहां कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के प्रस्ताव पर बुधवार (11 अक्टूबर) को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने तीखी प्रतिक्रिया दी। इसी पर अब शशि थरूर ने पलटवार किया। 

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, 'इनका (कांग्रेस) बयान पाकिस्तान और तालिबान जैसा है'। इसी पर कांग्रेस नेता शशि थरूर (Congress leader Shashi Tharoor) ने पलटवार करते हुए कहा कि, 'हमें फिलिस्तीन को भी नहीं भूलना चाहिए'। शशि थरूर ने ये बातें NDTV से बात करते हुए कही। थरूर बोले, 'भारत को फिलिस्तीन के साथ भी खड़ा होना चाहिए। हमें फिलिस्तीन के मुद्दे को नहीं भूलना चाहिए।' वो आगे कहते हैं, मैं समझ रहा हूं कि बीजेपी राजनीतिक प्वाइंट साध रही है।' 

क्या कहा था हिमंत बिस्वा ने?

दरअसल, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'कांग्रेस का प्रस्ताव पाकिस्तान (Pakistan) और तालिबान (Taliban) के बयान से मिलता-जुलता है।' मुख्यमंत्री सरमा ने आगे कहा, 'कांग्रेस ने हमास की निंदा नहीं की। इजरायल पर आतंकी हमले (Terrorist Attacks on Israel) की निंदा नहीं की। महिलाओं और बच्चों को बंधक बनाए जाने को लेकर कुछ नहीं कहा। इस तुष्टिकरण की राजनीति के लिए देश के हित की बलि चढ़ाना कांग्रेस के DNA में है।' 

बीजेपी कांग्रेस को CWC प्रस्ताव पर घेरा

आपको बता दें, कांग्रेस कार्य़ समिति (CWC) की 9 अक्टूबर को बैठक हुई। इस मीटिंग में एक प्रस्ताव पारित किया गया। इसी में फिलिस्तीन का जिक्र कर लिखा गया, 'सीडब्ल्यूसी मिडिल ईस्ट में छिड़े युद्ध और हजार से अधिक लोगों के मारे जाने पर पीड़ा व्यक्त करती है। सीडब्ल्यूसी फिलिस्तीनी लोगों के जमीन, स्वशासन और आत्म-सम्मान और गरिमा के साथ जीवन के अधिकारों के लिए अपने दीर्घकालीन समर्थन को दोहराती है।' कांग्रेस के इसी प्रस्ताव पर बीजेपी हमलावर है। सीएम हिमंत बिस्वा ने इसी मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। 

PM मोदी- मुश्किल घड़ी में भारत, इजरायल के साथ

गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले इजरायल पर हमले को आतंकी अटैक करार दिया था। पीएम मोदी ने मंगलवार को ही अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से फोन पर बात की। जिसमें उन्होंने कहा, कि 'इस मुश्किल घड़ी में भारत के लोग उनके देश के साथ खड़े हैं।'

Tags:    

Similar News