ऐतिहासिक धरोहरों से भी रूबरू होंगी इवांका,करेंगी चारमीनार का दीदार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप अगले सप्ताह अपने भारत दौरे में केवल वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन में ही हिस्सा नहीं लेंगी, बल्कि वह इस

Update: 2017-11-23 07:53 GMT
ऐतिहासिक धरोहरों से भी रूबरू होंगी इवांका,करेंगी चारमीनार का दीदार

हैदराबाद: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप अगले सप्ताह अपने भारत दौरे में केवल वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन में ही हिस्सा नहीं लेंगी, बल्कि वह इस दौरान साथ ही हैदराबाद की ऐतिहासिक धरोहरों से भी रूबरू होंगी। ट्रंप की सलाहकार इवांका 28 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैदराबाद इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर (एचआईसीसी) में वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जीईएस) को संबोधित करेंगी।

यह भी पढ़ें.....भारतीय मेहमान इवांका को चखाया जाएगा देश के हर कोने का व्यंजन

इवांका 'वुमेन फर्स्ट, प्रोस्पेरिटी फॉर ऑल' विषय पर संबोधित करेगी।वह 28 नवंबर की शाम को हैदराबाद में फलकनुमा पैलेस का दौरा करेंगी।वह न सिर्फ मोदी की मेजबानी में भोज में हिस्सा लेंगी बल्कि ओप्युलेंट पैलेस का भी दौरा करेंगी।इवांका, मोदी के साथ शीर्ष अमेरिकी और भारतीय अधिकारियों के साथ 101 सीटर डाइनिंग टेबल पर भोज का लुत्फ उठाएंगी।इवांका के हैदराबाद के दौरे में चारमीनार का दौरा भी शामिल है।

इवांका चारमीनार में लाख से बनी चूड़ियों के लिए लोकप्रिय 'लाडबाजार' में शॉपिंग भी कर सकती हैं।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News