नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्र पति डोनाल्डा ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप अगले सप्ता ह भारत दौरे पर पहुंच रही हैं, जहां वह हैदराबाद में आयोजित होने वाले वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (GES 2017) में हिस्सार लेंगी। इवांका के दौरे से पहले भारत की ख़ुफ़िया और सुरक्षा एजेंसी सतर्क हो गईं है। इसकी वजह है, अमेरिकी अधिकारीयों द्वारा इवांका के एशियाई दौरे पर खतरा का अंदेशा जताना है। यूएस सरकार ने भारत सरकार से कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी का विजिट शेड्यूल सीक्रेट रखा जाए।
यह भी पढ़ें...मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका को दिया भारत दौरे का निमंत्रण, बोलीं- आऊंगी
अमेरिकी सुरक्षा अधिकारीयों ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘इवांका ट्रम्प अपने पहले दौरे पर एशिया आ रही हैं। सरकार को लगता है कि यहां उनके लिए खतरा ज्यादा हो सकता है।'
अमेरिकी अधिकारियों के इस बयान के बाद, तेलंगाना सरकार के सेक्रेटरी (आईटी एंड कॉमर्स) जयेश रंजन ने कहा, 'यूएस अफसरों को लगता है कि इवांका की विजिट से जुड़ी काफी जानकारियां बाहर आ चुकी हैं। यहां उनकी सिक्युरिटी को लेकर खतरे की आशंका है। वे हैदराबाद विजिट कैंसल भी कर सकते हैं। जबकि हमें खुद अब तक इस विजिट की पूरी जानकारी नहीं है।'
यह भी पढ़ें...क्या ‘पद्मावती’ के विरोध के चलते ग्लोबल समिट में नहीं जाएंगी दीपिका?
उन्होंने कहा कि 'हमने यूएस अफसरों से पूछा कि क्या इवांका को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए तेलंगाना सरकार के अफसरों को मौजूद रहना होगा? इस पर उनकी ओर से कहा गया कि किसी को वहां आने की जरूरत नहीं है और वे नहीं चाहते कि इवांका के एयरपोर्ट पहुंचने की टाइमिंग और अन्य जानकारियां दुनिया को पता चलें।'
बतादें, डोनाल्ड की बेटी और व्हाइट हाउस की टॉप एडवाइजर इवांका ट्रंप 28 नवंबर को हैदराबाद की वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मे लन (GES 2017) के इनॉगरेशन सेशन में अमेरिका डेलिगेशन की अगुआई करेंगी। इसके बाद फलगनुमा होटल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कुछ इनोवेटर्स का डिनर रखा गया है। माना जा रहा है कि इसमें इवांका भी मौजूद रहेगी। इसके चलते होटल के आसपास 5 लेयर के सिक्युरिटी इंतजाम किए गए हैं। साथ ही फलकनुमा पैलेस के आसपास के आवासीय इलाकों में कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं।
इस दौरान पीएम मोदी उन्हें इनोवेशन पर तैयार प्रदर्शनी दिखाएंगे। इसके बाद कन्वेंशन सेंटर के एक हाल में अलग-अलग फिल्म की वुमन आंत्रप्रेन्योर्स पर प्रजेंटेशन दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें...पद्मावती विवाद: योगी बोले- भंसाली और दीपिका हैं सजा के लायक
इसके अगले दिन इवांका 'वुमन्स फर्स्ट, प्रॉस्पेरिटी फॉर ऑल' सेशन में स्पीच देंगी। इस दौरान पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की पत्नी चेरी ब्लेयर, आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर और तेलंगाना के आईटी मिनिस्टर केटी रामा राव भी स्पीकर्स में शामिल रहेंगे।