India News: कांग्रेस नेता के इस बात पर भड़क गईं निर्मला सीतारमण, बोलीं-मुझे झूठा बोल रहे हो मांफी मांगो
India News: वित्त मंत्री ने कहा कि जयराम रमेश मेरे ऊपर झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं। जो मैंने कभी नहीं बोला है। निर्मला ने कहा कि सभापति जी मैं आप पर भरोसा करती हूं, आप इस पर फैसला करें। इस पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि वो मैं फैसला करूंगा।
India News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने भाषण के दौरान कांग्रेस के सीनियर लीडर पर भड़क गईं। सोमवार को राज्यसभा में संविधान दिवस पर चर्चा हो रही थी और इसी दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश से माफी मांगने को कहा। दरअसल, निर्मला सीतारमण जीएसटी का जिक्र कर रही थीं कि इसी बीच जयराम रमेश ने उन्हें झूठ बोलने वाला कह दिया फिर क्या था इस आरोप पर निर्मला सीतारणम भड़क गईं और सभापति से आग्रह करने लगीं कि जयराम रमेश इसके लिए मुझ से लिखित में माफी मांगे। वहीं वित्त मंत्री ने मीसा कानून को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला।
वित्त मंत्री ने कहा कि जयराम रमेश मेरे ऊपर झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं। जो मैंने कभी नहीं बोला है। निर्मला ने कहा कि सभापति जी मैं आप पर भरोसा करती हूं, आप इस पर फैसला करें। इस पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि वो मैं फैसला करूंगा।
किसी को मुझे झूठा बोलने पर कोर्ट तक जान पड़ा था
वित्त मंत्री ने कहा कि मुझे झूठा बोलना ये साफ करता है कि कांग्रेस के खून में झूठ बोलना है। किसी को मुझे झूठा बोलने पर कोर्ट तक जान पड़ा था और वहां सॉरी बोलना पड़ा था। जब मैं रक्षा मंत्री थी तो वो केवल पीएम मोदी को चोर नहीं कह रहे थे बल्कि मेरे ऊपर भी झूठ बोलने का आरोप लगा रहे थे। कौन थे वो? हालांकि, निर्मला ने साथ ही कहा कि सदन में बोले गए बातों को कोर्ट तक नहीं ले जाया जा सकता है। लेकिन मैं जयराम रमेश से माफी की मांग करती हूं।
मीसा कानून का भी किया जिक्र
वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के ही शासनकाल में मीसा कानून लाया गया था। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे नेता को जानती हूं कि जिन्होंने इस काले कानून को याद करने के लिए अपनी बेटी का नाम मीसा रख दिया थे लेकिन आज खुद वो उसी पार्टी के साथ गठबंधन में हैं।