Jammu & Kashmir: भारतीय सेना को मिली बड़ी कामयाबी, नौशेरा सेक्टर में सुरक्षाबलों ने एक घुसपैठिया मार गिराया

Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिशें आए दिन होती रहती हैं। ताजा मामला नौशेरा सेक्टर का है जहां पर सुरक्षाबलों ने एक घुसपैठिया को मार गिराया है।

Report :  Jugul Kishor
Update:2022-11-19 13:09 IST

नौशेरा सेक्टर में सुरक्षाबलों ने एक घुसपैठिया को मार गिराया (Pic: Social Media)

Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिशें आए दिन होती रहती हैं। लेकिन सेना के जवानों की मुस्तैदी के कारण वे विफल हो जाती हैं। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुये एक आतंकवादी को मार गिराया है। राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। जो भारतीय सेना के लिये एक बड़ी उपलब्धि है।

मिली जानकारी के अनुसार, सेना ने रजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एक घुसपैठिया को मार गिराया है। घुसपैठिया भारतीय सीमा के अंदर घुसने की फिराक में लगा हुआ था। लेकिन सुरक्षा में मुस्तैद सुरक्षाबलों ने इस हरकत को भांप लिया और उसे मौके पर ही ढेर कर दिया।  

गौरतलब है कि 11 नवंबर को जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। जिसमें कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने के लिए कुख्यात पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक दहशतगर्द को भारतीय सेना ने मार गिराया था। सुरक्षाबलों को शोपियां के कैपरिन में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया।

बता दें कि आमतौर पर जम्मू कश्मीर में सर्दियों के आते ही आतंकी गतिविधियों में कमी आ जाती है। लेकिन इस बार ऐसा होता नजर नहीं आ रहा। नवंबर माह के शुरूआत से ही सुरक्षाबलों ने अलग – अलग मुठभेड़ में कई आतंकियों को मार गिराया है। 1 नवंबर को ही अनंतनाग और पुलवामा में मुठभेड़ की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं थीं। इन दोनों जगहों पर सुरक्षाबलों और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में 4 आतंकियों को ढ़ेर कर दिया था।   

Tags:    

Similar News