Jammu and Kashmir Attack: आतंकियों ने फिर बनाया प्रवासी मजदूर को निशाना, बंगाल के मजदूर को मारी गोली
Jammu and Kashmir Attack: पिछले माह यानी अगस्त में आतंकियों ने प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया था। पुलवामा के गदूरा इलाके में प्रवासी मजदूरों पर ग्रेनेड से हमला किया गया था।;
Jammu and Kashmir Attack: जम्मू कश्मीर में प्रवासी मजदूरों पर हमले का सिलसिला जारी है। आतंकियों ने एकबार फिर पुलवामा जिले में एक मजदूर को निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक, आतंकी हमले में घायल मजदूर पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि इससे पहले पिछले माह यानी अगस्त में आतंकियों ने प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया था। पुलवामा के गदूरा इलाके में प्रवासी मजदूरों पर ग्रेनेड से हमला किया गया था। इस वारदात में मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। मृतक मजदूर मोहम्मद मुमताज बिहार सकवा के रहने वाले थे। वहीं गंभीर रूप से जख्मी मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल बिहार के रामपुर के रहने वाले थे।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकी हमले में घायल प्रवासी मजदूर का नाम मुनीरूल इस्लाम है। इस्लाम पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और पुलवामा में काम करते हैं। उनपर पुलवामा के उगरगुंड नेवा में आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी। उन्हें पुलवामा के जिला अस्पताल में एडमिट करवाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है।
हमले की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है। इलाके से गुजरने वाले वाहनों की गहन जांच की जा रही है। ऑपरेशन में जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान भी शामिल हैं।
बता दें कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने संसद में बताया था कि आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर में साल 2017 से लेकर 5 जुलाई 2022 तक 28 प्रवासी मजदूरों ही हत्या की। इनमें सबसे अधिक बिहार के सात मजदूर मारे गए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के 2 और झारखंड के एक मजदूर की हत्या हुई।