दशहरा पर विजयी सेना, जम्मू-कश्मीर में मार गिराया आतंकवादी

पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने की वजह से काफी तिलमिलाया हुआ है। ऐसे में वह भरसक प्रयास कर रहा है कि भारत को कैसे परेशान किया जाए।;

Update:2023-07-22 17:39 IST

श्रीनगर: विजयादशमी के मौके पर भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा में एक आतंकवादी को मार गिराया। इसके साथ सुरक्षाबलों ने गोला बारूद भी घटनास्थल से बरामद किए। इसके अलावा सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि अन्य आतंकियों को खोजा जा सके।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की तारीफ में RSS प्रमुख मोहन भागवत का मुस्लिमों पर बड़ा बयान

वैसे ये पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान इस तरह से भारत को परेशान करने के लिए बार्डर पर आतंकियों को प्लांट कर रहा हो। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में 28 सिंतबर को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेना ने छह आतंकियों को मार गिराया था।

यह भी पढ़ें: Happy Dussehra: रावण कर लेता एक यज्ञ तो भगवान राम होते पराजित, जानिए क्यों

बता दें, पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने की वजह से काफी तिलमिलाया हुआ है। ऐसे में वह भरसक प्रयास कर रहा है कि भारत को कैसे परेशान किया जाए। इसलिए वह लगातार भारत में आतंकियों को प्लांट कर रहा है। इसके अलावा वो भारत को परमाणु और आतंकी हमले की धमकी दे रहा है।

यह भी पढ़ें: 8 October: कई मायनों में खास है आज का दिन, जानिए क्यों

Tags:    

Similar News