आतंकियों ने सेना को बनाया निशाना: बम विस्फोट में एक जवान शहीद, कई घायल
बता दें कि जम्मू कश्मीर से 5 अगस्त को आर्टिकल 370 हटाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर राज्य में पोस्टपेड मोबाइल सर्विसेज बहाल कर दी गई है।
श्रीनगरः जम्मू कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में बारूदी सुरंग विस्फोट के कारण एक जवान शहीद हो गया। वहीं इस घटना में कई अन्य जवान घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार विस्फोट के कारण कुछ जवानों को चोट आई है।
बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद घायल जवानों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद इलाके को घेर लिया गया है। आतंकियों ने बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बारूदी सुरंग को बिछाया था।
हालांकि, अभी तक इस किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि विस्फोट को लेकर अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
आर्टिकल 370 हटाने के बाद बौखलाया पाकिस्तान
बता दें कि जम्मू कश्मीर से 5 अगस्त को आर्टिकल 370 हटाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर राज्य में पोस्टपेड मोबाइल सर्विसेज बहाल कर दी गई है।