बुरहान वानी की बरसी पर घाटी में हाई अलर्ट, सुरक्षा बलों को हमले की आशंका

आठ जुलाई 2016 को एनकाउंटर में मारा गया बुरहान मुज़फ़्फ़र वानी एक कश्मीरी उग्रवादी गुट हिज्बुल मुजाहिदीन का एक कमांडर था। बता दें, इस एनकाउंटर में बुरहान वानी के अलावा सात और आतंकवादियों को मार गिराया गया था।

Update:2019-07-07 12:29 IST
बुरहान वानी की बरसी पर घाटी में हाई अलर्ट, सुरक्षा बलों को हमले की आशंका

जम्मू/श्रीनगर/कठुआ: आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की बरसी होने की वजह से जम्मू-कश्मीर में अलगावादियों द्वारा बंद के ऐलान किया गया है। ऐसे में प्रशासन ने यहाँ हाई अलर्ट जारी कर दिया है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, अलगाववादियों ने मुजाहिदीन आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर सुरक्षाबलों पर हमले की योजना बनाई है।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: सेमीफाइनल मुकाबले हुए तय, भारत की भिडंत न्यूजीलैंड से

हमले की आशंका होने से सुरक्षा बलों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार, अलगाववादी पुलवामा हमले की तरह ही हमला कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भाजपा में शामिल हुई ‘सपना चौधरी’, शिवराज ने ज्वाइन कराई पार्टी

कौन था बुरहान वानी?

आठ जुलाई 2016 को एनकाउंटर में मारा गया बुरहान मुज़फ़्फ़र वानी एक कश्मीरी उग्रवादी गुट हिज्बुल मुजाहिदीन का एक कमांडर था। बता दें, इस एनकाउंटर में बुरहान वानी के अलावा सात और आतंकवादियों को मार गिराया गया था।

यह भी पढ़ें: अमृतधारा अस्पताल के मालिक डॉक्टर राजीव गुप्ताकी हत्या में करीबी का हाथ!

बुरहान वानी 15 साल की उम्र में ही आतंकी बन गया था जोकि सेना के कपड़े पहनता था। यही नहीं, बुरहान सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भी काफी एक्टिव रहता था और कई युवाओं को हिज्बुल मुजाहिदीन से जोड़ता था।

Tags:    

Similar News