अमित शाह का बड़ा हमला, बोले-अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी परिवार की राजनीति ध्वस्त करेगा यह चुनाव

Amit Shah: जम्मू-कश्मीर में रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे अमित शाह।;

Report :  Sonali kesarwani
Update:2024-09-21 14:30 IST

जम्मू- कश्मीर में अमित शाह का विपक्ष पर हमला 

Amit Shah: आज जम्मू- कश्मीर के मेंढर में अमित शाह ने एक चुनावी रैली की। जहाँ रैली को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। अपने बयान में उन्होंने अब्दुल्ला परिवार के साथ-साथ महबूबा मुफ्ती और नेहरू-गांधी परिवार पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि जम्मू- कश्मीर में परिवारवाद की राजनीति से ही आतंकवाद को बढ़ावा मिला है। इन लोगों ने 90 के दशक से लेकर अब तक केवल दशहतगर्दी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर से दशहतगर्दी को समाप्त करने का काम किया गया है।

जम्मू- कश्मीर का चुनाव तीन परिवारों की राजनीति ख़त्म करेगा

आज जम्मू- कश्मीर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी परिवार की राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार का चुनाव इन तीनों परिवार की राजनीति को ख़त्म करके रहेगा अमित शाह ने आगे कहा कि इन तीनों परिवारों ने यहां जम्हूरियत को रोक कर रखा था। अगर 2014 में मोदी सरकार न आती तो पंचायत, ब्लॉक, जिले के चुनाव नहीं होते। आतंकवाद मसले पर अमित शाह ने कहा कि जब यहां आतंकवाद फैला तो अब्दुल्ला छुट्टी मना रहे थे। जम्मू कश्मीर में 2014 तक आतंकवाद था। लेकिन आज आतंकवाद को खत्म किया जा रहा है।


आज जम्मू- कश्मीर में गोलाबारी बंद है

जनसभा में सम्बोधन के दौरान अमित शाह ने कहा कि पहले के समय में यहाँ आये दिन गोलाबारी होती थी लेकिन आज गोलाबारी बंद है। पहले यहाँ इसीलिए गोलाबारी होती थी क्योंकि यहां के आका पाकिस्तान से डरते थे। लेकिन अब पाकिस्तान पीएम मोदी से डरता है। क्योकि पाकिस्तान ये बात अच्छे से जान गया है कि अगर गोलीबारी की तो उनकी गोलीबारी का जवाब हम भी गोले से देंगे।

आरक्षण पर हमें वादा पूरा किया

आज जनसभा में संबोधन के दौरान अमित शाह ने आरक्षण के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा पीएम मोदी ने ओबीसी, पिछड़ों, गुर्जर बकरवाल और पहा​ड़ियों को आरक्षण देने का काम किया है। जब मैंने जम्मू- कश्मीर के लोगों के लिए आरक्षण का बिल पेश किया तब फारूक अब्दुल्ला की पार्टी ने इसका विरोध किया था। उनकी पार्टी गुर्जर भाइयों को भड़काना शुरू कर दी थी। शाह ने आगे कहा कि जब मैं राजौरी आया था, तब मैंने वादा किया था कि हम गुर्जर भाइयों के आरक्षण को कम नहीं करेंगे और पहाड़ियों को भी आरक्षण देंगे। और आज हमने आपना वो वादा पूरा किया है।

Tags:    

Similar News