जम्मू कश्मीर: डोगरा समूह ने जम्मू क्षेत्र के लिए आठ सीटों की मांग की

डोगरा स्वाभिमान संगठन (डीएसएस) ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन की मांग तेज करते हुए जम्मू क्षेत्र के लिए आठ सीटों की मांग की है। इसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के शरणार्थियों के लिए छह सीटें भी शामिल हैं।

Update: 2019-06-07 03:55 GMT

जम्मू : डोगरा स्वाभिमान संगठन (डीएसएस) ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन की मांग तेज करते हुए जम्मू क्षेत्र के लिए आठ सीटों की मांग की है। इसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के शरणार्थियों के लिए छह सीटें भी शामिल हैं।

ये भी देंखे:आईएएफ ने लापता एएन-32 विमान का पता लगाने के लिए खोज अभियान तेज किया

पूर्व मंत्री एवं डीएसएस के अध्यक्ष चौधरी लाल सिंह ने कहा कि इस प्रक्रिया में जम्मू को सीटें राज्यपाल के प्रशासनिक आदेश के तहत दी जानी चाहिए, जैसा पहले भी किया जा चुका है।

ये भी देंखे:हमीद लेलहारी होगा आतंकी सगठन अंसार गजवत उल हिंद का उत्तराधिकारी

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम केन्द्र द्वारा जम्मू कश्मीर में विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन संबंधी मीडिया में आई खबरों का स्वागत करते हैं। हमारी मांग है कि छह सीटे पीओके के शरणार्थियों के लिए होनी चाहिए और जम्मू में दो सीटें विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए होनी चाहिए।’’

(भाषा)

Tags:    

Similar News