जम्मू एवं कश्मीर: पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज मतदान हो रहे हैं।सुबह 11 बजे तक सिर्फ 18.5 फीसदी लोगों ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर पाए हैं।मतदान केंद्रों और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।श्रीनगर, गंदरबल, बडगाम, बारामुल्ला, कुपवाड़ा, हैंडवाड़ा, बांदीपोरा, सोपोर, लेह और कारगिल जिलों मतदान हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में कुल नौ चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं। आखिरी चरण का मतदान 11 दिसंबर को होना है।
�
यह भी पढ़ें .......जम्मू कश्मीर निकाय चुनाव : घाटी में दूसरे चरण की वोटिंग जारी, मतदान की रफ्तार सुस्त
गौरमलब हो कि कि पिछली बार राज्य में वर्ष 2011 में पंचायत चुनाव हुए थे। इसके बाद से ही राज्य में बदले हालात की वजह से पंचायत चुनाव नहीं कराए जा सके थे।
यह भी पढ़ें ......जम्मू-कश्मीर: 9 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव
कई वर्षों बाद राज्य में हो रहे पंचायत चुनाव का पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) बहिष्कार करेगी। दरअसल कुछ दिन पहले नेशनल कान्फ्रेंस ने भी चुनावों से दूरी बनाने का ऐलान किया था। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने कहा था कि अगर केंद्र सरकार धारा 35ए पर अपना रुख साफ नहीं करती है तो उनकी पार्टी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव का भी बहिष्कार भी कर देगी।
यह भी पढ़ें ......जम्मू एवं कश्मीर : शोपियां पुलिस स्टेशन पर आतंकवादी हमला, पुलिसकर्मी शहीद