डोडा आतंकी हमले के ये हैं दहशतगर्द: पुलिस ने जारी किए स्केच, पता बताने पर 5 लाख का इनाम
Doda Terror Attack: ये तीनों आतंकी डोडा के ऊपरी इलाकों में उपस्थिति हैं। इन तीन आतंकियों पर बीते दिनों देसा डोडा के उरार बागी इलाके में हुई आतंकी घटना में शामिल थे।
Doda Terror Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को डोडा में सक्रिय तीन आतंकवादियों के स्केच जारी किया है। पुलिस ने प्रत्येक आतंकवादी की सूचना देने और पकड़ने जाने पर 5 लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है। साथ ही, ये भी कहा कि आतंकवादियों की जानकारी देने वाले की पहचना गुप्त रखी जाएगी। पुलिस ने मोबाइल नंबर भी जारी किये हैं, यहां पर लोग सूचना दे सकते हैं।
ये तीनों उरार बागी इलाके में हुई घटनाओं में हैं शामिल
जानकारी के मुताबिक, ये तीनों आतंकी डोडा के ऊपरी इलाकों में उपस्थिति हैं। इन तीन आतंकियों पर बीते दिनों देसा डोडा के उरार बागी इलाके में हुई आतंकी घटना में शामिल थे। सेना और पुलिस इन आतंकियों की खोजबीन कर रही है, लेकिन वह डोडा के ऊपरी इलाकों में कहीं छिपे बैठे हैं। अब पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि इन्हें पकड़ने में हमारी मदद करें, इसके लिए पुलिस ने प्रत्येक आतंकवादी को पकड़वाने वाले को 5 लाख रुपए और नाम गोपनीय रखने की घोषणा की है।
इन नंबरों पर दें जानकारी
पुलिस ने इन तीन आतंकवादियों की सूचना के देने के लिए पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर साझा किये हैं। लोग इन अधिकारियों के मोबाइल पर स्केच जारी हुए आतंकियों की जानकारी दे सकते हैं। जो नंबर जारी किए गए हैं, वह इस प्रकार हैं:- एसएसपी डोडा – 9541904201, एसपी मुख्यालय डोडा- 9797649362, 9541904202, एसपी ओपीएस डोडा – 9541904203, डीवाईएसपी दार डोडा-9541904205, डीवाई. एसपी मुख्यालय डोडा- 9541904207, एसएचओ पीएस डोडा -9419163516, 9541904211, एसएचओ पीएस देसा – 8082383906, आईसी पीपी बगला भारत - 7051484314, 9541904249 और पीसीआर डोडा - 01996233530, 7298923100, 9469365174, 9103317361 नंबर है।
डोडा जिले में हुआ था आतंकी हमला
बता दें कि बीते 16 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले हुए एक आतंकी हमले में सेना के चार जवान शहीद हो गए थे। इसमें एक कैप्टन भी शामिल था। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक शैडो ग्रुप 'कश्मीर टाइगर्स' ने ली थी। आतंकियों ने डोडा उरारी बागी इलाके में घात लगाकार पेट्रोलिंग में जा रह सेना के ट्रक पर हमला कर दिया था। जवान जब तक कार्रवाई करते आतंकी जंगल का सहारे लेते हुए भाग निकले। इस हमले में चार जवान शहीद हुए थे, जबकि दो जवान गोली लगने की वजह से घायल हुए।
सेना ने चला रखा सर्च अभियान
आतंकवादी संगठनों ने इस वक्त जूम्म संभाग अपना सुरक्षित ठिकाना बना रखा है और लगातार आतंकी घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं। साल 2024 की शुरुआत से लेकर अब तक जम्मू प्रांत के छह जिलों में करीब एक दर्जन आतंकी हमलों हुए हैं। इसमें कई आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि कई सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं। सेना यहां से आतंकियों का सफाया करने के लिए सर्च अभियान चला रखा है।