जम्मू कश्मीर: पोस्टपेड मोबाइल शुरू लेकिन SMS सेवा पर लगी रोक

पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाओं को शुरू करने से घाटी में 40 लाख फोन की घंटियां बजना शुरू हो गई है। लेकिन प्रशासन ने एहतियात के तौर पर एसएमएस बंद करने का फैसला लिया है।;

Update:2023-08-17 15:57 IST

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में पोस्टपेड मोबाइल सेवा की शुरुआत के कुछ घंटे बाद ही सोमवार शाम 5 बजे से एसएमएस सेवाओं पाबंदी लगा दी गई है। जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने फैसला एहतियात के तौर पर लिया गया है।

क्यों लगा बैन?

बता दें सोमवार को एक पाकिस्तानी आतंकी और एक स्थानीय आतंकी ने राजस्थान के एक ड्राइवर को गोलीमार दी, इसके अलावा आतंकियों ने शोपियां में सेब बगान के मालिक की पिटाई कर दी। जिसके बाद से मामला गरमा गया है।

ये भी पढ़ें— भीषण हादसा:पर्यटकों से भरी बस पलटी, आठ की मौत

पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाओं को शुरू करने से घाटी में 40 लाख फोन की घंटियां बजना शुरू हो गई है। लेकिन प्रशासन ने एहतियात के तौर पर एसएमएस बंद करने का फैसला लिया है।

इंटरनेट शुरू होने में लग सकता है 2 महीने

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में लैंडलाइन फोन सेवाएं पिछले महीने ही शुरू कर दी गई थी, लेकिन इंटरनेट सभी प्लेटफॉर्म पर बंद है। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को लोगों को भरोसा दिया था कि जल्द ही इंटरनेट सेवाएं भी शुरू कर दी जाएगी। हांलाकि सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि इस प्रक्रिया में 2 महीने तक लग सकते हैं। बता दें कि 14 अक्टूबर को 72 दिनों के बाद कश्मीर में पोस्टपेड मोबाइल सेवाओं की शुरुआत की गई थी।

ये भी पढ़ें—अलर्ट! अब इस बड़े बैंक पर मंडरा रहा खतरा, हालात बुरे-अब क्या होगा?

Tags:    

Similar News