Jammu Kashmir Encounter: कल से इतने आतंकियों का सफाया, कुपवाड़ा में एनकाउंटर जारी

Jammu Kashmir Encounter: कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

Report :  Rajat Verma
Update:2022-06-07 08:14 IST

जम्मू कश्मीर कुपवाड़ा में एनकाउंटर जारी (Social media)

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर स्थित कुपवाड़ा में सुबह-सुबह आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अबतक लश्कर-ए-तैयबा के कुल 2 आतंकियों को मार गिराया है। मंगलवार सुबह कुपवाड़ा में जारी सेना द्वारा आतंकियों के एनकाउंटर का यह मामला चकतारस कंडी इलाके का है। सेना को चकतारस कंडी इलाके में आतंकियों के छिपे होने की लीड मिली थी, जिसके आधार पर सेना के जवानों ने इलाके में मुस्तैदी के साथ धावा बोला।

2 आतंकियों को मार गिराया

कुपवाड़ा में इस आतंकी मुठभेड़ और सेना द्वारा एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के कुल 2 आतंकियों को मार गिराया गया है। जिसमें एक आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसका नाम तुफैल है। फिलहाल, हालात पर काबू पा लेने के बावजूद अभी भी सेना द्वारा कुपवाड़ा खासकर चकतारस कंडी इलाके की जांच जारी है। मुस्तैदी के साथ संदिग्ध और अन्य घरों की भली-भांति तलाशी की जा रही हैं

घाटी में आतंकी हमलों और जवाबी कर्यवाही के कई मामले सामने आ हैं। इस दौरान कल से अभी तक सेना और स्थानीय पुलिस ने साझा अभियान के तहत साहस का परिचय देते हुए कई आतंकियों को मार गिराया है। बीते कुछ समय की बात करें तो घाटी में आतंकी गतिविधियां बेहद सक्रिय है, हालांकि बावजूद इसके सुरक्षाबल के जवान सावधानी पूर्वक मुस्तैदी से तैनात हैं।

आज कुपवाड़ा में दो आतंकियों को मौत के घाट उतारने के साथ ही सेना के जवानों ने बीते दिनों लश्कर के एक आतंकी को बारामुला जिले में एनकाउंटर कर मार गिराया था। वहीं इससे पहले, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में रात भर हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के एक कमांडर को मारा गिराया गया था। अभीतक की जानकारी के आधार पर सुरक्षाबल ने अबतक घाटी में करीब आधा दर्जन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। इस दौरान मुठभेड़ वाले इलाकों में विशेष रूप से छापेमारी भी जारी है।

Tags:    

Similar News