Jammu Kashmir News: नौशेरा में दो घुसपैठिये ढेर, सेना को बड़ी कामयाबी, सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu Kashmir News: एक हफ्ते के भीतर आतंकवादियों से मुठभेड़ की यह दूसरी घटना है। 2 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन पर आतंकियों ने सेना पर फायरिंग की थी। इसमें एक जवान शहीद हो गया था

Newstrack :  Network
Update:2024-09-09 08:06 IST

Jammu Kashmir News ( Pic- Social- Media)

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सेना ने देर रात दो घुसपैठियों को मार गिराया है। सेना को इनके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद मिला है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। शक है कि इलाके में और घुसपैठिये छिपे हो सकते हैं। एक हफ्ते के भीतर आतंकवादियों से मुठभेड़ की यह दूसरी घटना है। 2 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन पर आतंकियों ने सेना पर फायरिंग की थी। इसमें एक जवान शहीद हो गया था।

पिछले महीने भी कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए थे। इनमें से दो माछिल और एक तंगधार में मारा गया था। यह कार्रवाई भी सेना ने इनपुट के आधार पर की थी जिसमें कहा गया था कि खराब मौसम के बीच संदिग्ध गतिविधि देखी गई है। इसके बाद यहां सेना और पुलिस ने आपरेशन सर्च शुरू किया और छिपे घुसैठियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए थे।

इस बार सेना को सफलता घुसपैठ के बारे में खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर मिली है। सूचना मिलते ही सेना ने बिना मौका गंवाए बीती रात नौशेरा के लाम क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान यहां छिपे दो आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिन्हें थोड़ी देर की फायरिंग के बाद सेना द्वारा मार गिराया गया है और उनके पास दो एके-47 और एक पिस्तौल सहित बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। मारे गए घुसपैठियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। आपको बता दें कि इससे पहले जुलाई माह में भी आतंकवादियों की हलचल बढ़ी रही थी।

Tags:    

Similar News