Women Reservation Bill: 'अब मैं समझी आप वहां काफी देर तक कैसे बैठ जाते हैं...', राज्यसभा में जया बच्चन ने सभापति की ली चुटकी
Women Reservation Bill: राज्यसभा चर्चा के दौरान सपा सांसद जया बच्चन ने मजाकिया लहजे में सभापति से कहा, आपकी कुर्सी बहुत अच्छी है। ये आगे पीछे झूलती है। उन्होंने कहा, मैं आपको धन्यवाद देना चाहूंगी कि आपने मुझे वहां कुर्सी पर बैठने का मौका दिया।'
Women Reservation Bill: संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन गुरुवार (21 सितंबर) को राज्य सभा में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन (SP MP Jaya Bachchan) ने सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) की चुटकी ली। दरअसल, राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर बहस के दौरान जया बच्चन ने सभापति की कुर्सी की तारीफ की। अक्सर, अपने बयानों या अटपटे व्यवहार की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाली जया आज हंसती और खुश नजर आईं। जया बच्चन और धनखड़ के बीच ऐसा हल्का-फुल्का अंदाज राज्य सभा में सभी के चेहरे पर मुस्कान बिखेर गया।
राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन मजाकिया लहजे में बोलीं, 'आपकी कुर्सी बहुत अच्छी है, जो आगे पीछे झूलती है। मैं आपको धन्यवाद देना चाहूंगी कि आपने मुझे वहां कुर्सी पर बैठने का मौका दिया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, अब मैं समझी कि आप वहां काफी देर तक कैसे बैठे रह जाते हैं। आपकी कुर्सी झूले की तरह आगे पीछे होती रहती है।'
जया बच्चन बैठी थीं सभापति की कुर्सी पर
गौरतलब है कि, संसद के विशेष सत्र के दौरान संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में गुरुवार को महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान महिला सदस्यों को सभापति की कुर्सी पर बैठने का मौका दिया गया था। इसी कड़ी में सपा सांसद जया बच्चन को भी सभापति की कुर्सी पर बैठने का अवसर मिला।
'महिलाओं को आरक्षण देने वाले हम कौन होते हैं'
इसके इतर बात करें तो जया बच्चन ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, 'महिलाओं को आरक्षण देने वाले हम कौन होते हैं? उन्होंने आगे कहा, हम सब इस बिल को अपना समर्थन देते हैं। लेकिन हम इस बिल में अल्पसंख्यक महिलाओं (minority women) के लिए भी कोटा होना चाहिए।'
कोई काम सिर्फ प्रचार के लिए मत करिए
समाजवादी पार्टी की सांसद ने सरकार से कहा, 'आपने तीन तलाक (Triple Talaq) के वक्त मुस्लिम महिलाओं को लेकर काफी शोर मचाया था। अगर, आप गंभीर हैं तो उन्हें आगामी चुनाव में 33 प्रतिशत के हिसाब से टिकट दीजिए। उन्होंने कहा, कोई भी काम सिर्फ प्रचार के लिए मत करिए।'