Jio ने अपने 'वर्क फ्रॉम होम' पैक में किया बड़ा बदलाव, अब मिलेगी इतने दिन की वैलिडिटी

Jio ने अपने 'वर्क फ्रॉम होम' पैक्स में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल कंपनी वर्क फ्रॉम होम के नाम से तीन पैक ऑफर कर रही है जिनकी कीमत क्रमशः151, 201 और 251 रुपये है।;

Update:2020-05-15 22:49 IST

नई दिल्ली: Jio ने अपने 'वर्क फ्रॉम होम' पैक्स में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल कंपनी वर्क फ्रॉम होम के नाम से तीन पैक ऑफर कर रही है जिनकी कीमत क्रमशः151, 201 और 251 रुपये है। इन पैक्स को पिछले हफ्ते ही पेश किया गया था। इस प्लान में 50GB तक डेटा ग्राहकों को दिया जा रहा है।

अब इन तीनों ही प्लान में अब 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। पहले ये तीनों पैक वर्तमान प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी तक काम करते थे। हालांकि कंपनी ने पैक में मिलने वाले डेटा और उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया। बता दें वर्क फ्रॉम होम पैक्स में वैलिडिटी को भले ही अपडेट किया गया है। लेकिन इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स के मामले में कोई बदलाव नहीं लाया गया है।

मतलब 251 रुपये वाले प्लान में पहले की तरह 50GB हाई स्पीड डेटा, 201 रुपये वाले प्लान में 40GB हाई स्पीड डेटा और 151 रुपये वाले प्लान में 30GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। इन पैक्स का इस्तेमाल डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद एडिशनल डेटा यूज करने के लिए किया जाता है।

इसके अलावा रिलायंस Jio पिछले दिनों 2,399 रुपये वाले एनुअल प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया था। इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है। इस वार्षिक प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड ऑन-नेट और लैंडलाइन कॉलिंग के साथ रोजाना 100SMS दिए जाते हैं।

Tags:    

Similar News