न्यायमूर्ति ए. के. मित्तल ने मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली

न्यायमूर्ति ए. के. मित्तल ने मंगलवार को मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल तथागत राय ने राज्य के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में न्यायमूर्ति मित्तल को यहां राजभवन में पद की शपथ दिलायी।

Update: 2019-05-28 14:15 GMT

शिलांग: न्यायमूर्ति ए. के. मित्तल ने मंगलवार को मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल तथागत राय ने राज्य के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में न्यायमूर्ति मित्तल को यहां राजभवन में पद की शपथ दिलायी।

य​ह भी पढ़ें.....क्या आप जानते हैं यूपी में अपराधों और रईसी में कौन से दो माननीय हैं अव्वल

न्यायमूर्ति मित्तल पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश थे और पदोन्नति से पहले वह इसी उच्च न्यायालय में कार्यरत थे।

उन्होंने मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद याकूब मीर की जगह ली है।

(भाषा)

Tags:    

Similar News