नई दिल्ली: दिल्ली रेल मार्ग पर कुरुक्षेत्र के पास आज सुबह कालका हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लग गई। यह हादसा सुबह तड़के करीब तीन बजे हुआ। हादसे में आठ यात्री घायल हाे गए जिसमें में तीन महिलाएं व तीन बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन कालका से हावड़ा जा रही थी। यात्रियों का कहना है कि यदि इसमें देर हो जाती तो कालका हावड़ा एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बन सकती है। हादसे के कारण कई घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा।
ये भी पढ़ें— साक्षी महराज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, की Z+सुरक्षा की मांग
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक कालका हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन सुबह करीब तीन बजे कुुरुक्षेत्र स्टेशन से पहले धीरपुर रेलवे स्टेशन के पास डोडा खेड़ी पहुंची तो उसकी एक बोगी में अचानक आग लग गई। आग ट्रेन के इंजन के ठीक पीछे वाली जनरल बोगी में लगी। अाग लगने पर यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रुकवाया। देखते-देखते बोगी में धुआं से भर गया। ट्रेन के रुकने के बाद यात्री बोगी से बाहर भागे।
ये भी पढ़ें— बाघ एक्सप्रेस हादसा: बिना ब्लॉक परमीशन के खिसकाई थी पटरी, ट्रैक पर ही छोड़ दिए थे पार्ट्स
इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने बाद में आग पर काबू पाया। आग लगी बोगी को तुरंत ट्रेन से अलग कर दिया गया। बताया जाता है कि बोगी में आग शॉर्टसर्किट से लगी। इसमें आठ यात्री घायल हो गए। इनमें तीन महिला और दो पुरुष यात्री और तीन बच्चे शामिल हैं।
घटना की जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते जीआरपीएफ, रेलवे पुलिस व बचाव दल के सदस्य मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद से ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही फिलहाल बंद कर दी गई। करनाल से पंजाब की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों को रोक दिया गया। बाद में हादसाग्रस्त बाेगी को हटाकर ट्रेनों की आवाजाही शुरू की गई। घटना के बाद अंबाला मंडल के डीआरएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें— CM केजरीवाल ने पुरानी पेंशन बहाली का किया ऐलान, कहा- अन्य राज्यों में भी…