तमिलनाडु: कमल हासन ने की चुनाव अभियान की शुरुआत, PM से पूछे ये बड़े सवाल
कमल हासन ने नए संसद भवन के निर्माण को लेकर भी सवाल खड़ किए। उन्होंने कहा कि जब देश में कोरोना वायरस महामारी की वजह से लोगों की नौकरियां जा रही हैं, आधा भारत भूखा है, तो उस समय करीब 1000 करोड़ रुपये की लागत से नया संसद भवन क्यों बनाया जा रहै?
नई दिल्ली: तमिलनाड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस विधानसभा चुनाव में जीत के लिए अभी से राजनीतिक पार्टियों ने जोर लगा दिया है। अब इस बीच मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन ने रविवार को चुनावी अभियान की शुरुआत की। इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।
कमल हासन ने नए संसद भवन के निर्माण को लेकर भी सवाल खड़ किए। उन्होंने कहा कि जब देश में कोरोना वायरस महामारी की वजह से लोगों की नौकरियां जा रही हैं, आधा भारत भूखा है, तो उस समय करीब 1000 करोड़ रुपये की लागत से नया संसद भवन क्यों बनाया जा रहै?
एमएनएम प्रमुख ने कहा कि जब ग्रेट वॉल ऑफ चाइना का निर्माण किया जा रहा था तो उस दौरान हजारों लोगों की मौत हुई थी। शासकों ने कहा कि ये दीवार लोगों की रक्षा के लिए है। आप किसकी रक्षा के लिए 1000 करोड़ रुपये खर्च कर नए संसद भवन बनवा रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी इसका उत्तर दीजिये।
ये भी पढ़ें...अब सेना नहीं छोड़ेगी इनको, सेना ने माओवादियों को दी ऐसी दर्दनाक मौत
मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के चुनाव अभियान की मदुरई में शुरुआत की। चुनाव अभियान के दौरान हासन मदुरै, थेणी, डिंडीगुल, विरूद्धुनगर, तिरूनलवेली, तूतिकोरीन और कन्याकुमारी जिलों में यात्रा निकालेंगे।
ये भी पढ़ें...संसद हमले की 19वीं बरसी: राष्ट्रपति समेत प्रधान मंत्री मोदी ने शहीदों को ऐसे किया याद
साल 2018 में पार्टी का किया ऐलान
कमल हासन ने एक कलाकार के तौर पर दुनियाभर में प्रसिद्धि पाई। कमल हासन फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, लेखक के तौर पर काम किया है। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने साल 2018 में मक्कल नीधि मय्यम पार्टी बनाई। 2019 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने चुनाव लड़ा था, लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाई। हालांकि उनकी पार्टी को करीब 4 प्रतिशत वोट मिले थे।
ये भी पढ़ें...रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी सौगात: कर दिया ये ऐलान, जानकर खुश हो जाएंगे आप
विधानसभा चुनाव पर जोर
कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) का तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव पर निगाहे हैं। तमिलनाडु में बीजेपी और एआईएमडीएमके मिलकर चुनाव लड़ेंगी। तो वहीं कांग्रेस और डीएमके एक साथ चुनाव लड़ सकती हैं। बीजेपी ने भी दक्षिण में पार्टी को मजबूत करने में लगी हुई है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।