हमें शर्म आती है कपिल मिश्रा पर, समाज के लिए हैं धब्बा: इस संगठन ने कहा

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ सोशल वर्क के छात्र संगठन ने भाजपा नेता कपिल मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग की। छात्र संघ ने कहा कि यह उनके लिए शर्मनाक है कि..

Update:2020-02-29 17:35 IST

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ सोशल वर्क के छात्र संगठन ने भाजपा नेता कपिल मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग की। छात्र संघ ने कहा कि यह उनके लिए शर्मनाक है कि कपिल मिश्रा कॉलेज के एलुमिनाई (पूर्व छात्र) हैं। छात्रों संगठन ने मिश्रा को 'धब्बा' बताते हुए कहा कि भाजपा नेता ने अपने 'भड़काऊ कृत्यों और सांप्रदायिक बयानों' से विभाग की छवि को 'धूमिल' किया है।

ये भी पढ़ें-दिल्ली के लिए बुरी खबर: आप सरकार ने दिया बिजली का झटका, अब भरना पड़ेगा ज्यादा बिल

बता दें, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा दिल्ली यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्र हैं, उन पर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़कने से पहले भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। दिल्ली हिंसा में कम से कम 42 लोगों की मौत और 200 से अधिक लोगों के घायल होने का दावा किया गया है।

DSSW ने देश को कई नेता दिए हैं

बयान में छात्र संगठन ने कहा कि DSSW ने 1947 के विभाजन के दंगों और 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान उत्पन्न स्थितियों को संभालने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। DSSW ने देश को कई नेता दिए हैं, जिन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम किया है।

 

 

ये भी पढ़ें-जेल में करवटों में बीती आजम खान की रात, आज सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-

छात्र संगठन के बयान में कहा गया है, 'हमें कपिल मिश्रा पर शर्म आती है। उनके उत्तेजक कृत्यों और सांप्रदायिक बयानों के कारण हमारे विभाग और सामाजिक कार्य के पेशे की छवि धूमिल हुई है। DSSW के लोग कपिल मिश्रा के जरिए फैलाई गई नफरत, हिंसा और सांप्रदायिकता के खिलाफ है, जिसने हमारे पेशे को खराब कर दिया है।'

बयान में कहा गया है कि हम दिल्ली पुलिस से कपिल मिश्रा को गिरफ्तार करने और ऐसे सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हैं।

Tags:    

Similar News