नई दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री पद शपथ ग्रहण करने के पांच दिन बाद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरों के साथ लिखा, "कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की।"
ये भी देखें : ईवीएम में खराबी, गलती मीडिया की…गजब किए है निर्वाचन आयोग
कांग्रेस के समर्थन से जनता दल - सेकुलर के सरकार बनाने के बाद कुमारस्वामी की प्रधानमंत्री मोदी से यह पहली मुलाकात है।
ये भी देखें : कैराना सीट पर 54.17 फीसदी, नूरपुर विधानसभा सीट पर 61 फीसदी मतदान
कुमारस्वामी दिल्ली में मोदी और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर कर्नाटक के किसानों का ऋण माफ करने के लिए आर्थिक सहयोग का आग्रह करने आए हैं। उन्होंने सरकार बनने के बाद सबसे पहले कृषि ऋण माफ करने का वादा किया।