Karnataka Next CM: कर्नाटक में CM पद को लेकर हलचल तेज, मोइली ने किया शिवकुमार का समर्थन, कांग्रेस विधायक का बड़ा दावा

Karnataka Next CM: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने उडुपी में एक जनसभा के दौरान कहा कि डीके शिवकुमार का कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनना तय है।;

Update:2025-03-03 10:30 IST

DK Shivakumar   (photo: social media ) 

Karnataka Next CM: कर्नाटक में एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई हैं। कर्नाटक कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान तेज हो गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने मुख्यमंत्री पद के लिए डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का खुलकर समर्थन किया है। इस बीच कांग्रेस नेता और विधायक बसवराजू वी शिवगंगा ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिसंबर तक डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे होंगे और वे अगले साढ़े सात सालों तक मुख्यमंत्री के रूप में कर्नाटक की कमान संभालेंगे। हालांकि इस मुद्दे पर पार्टी की ओर से आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है।

शिवकुमार का मुख्यमंत्री बनना तय

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने उडुपी में एक जनसभा के दौरान कहा कि डीके शिवकुमार का कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनना तय है। उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता और यह केवल समय की बात है। मोइली ने दावा किया कि उन्होंने ही पहली बार शिवकुमार को कांग्रेस का टिकट दिलवाया था और आज वे कर्नाटक के एक सफल नेता के रूप में उभरे हैं और हम सभी उनके मुख्यमंत्री बनने की कामना करते हैं।

मनमोहन सरकार में मंत्री रह चुके मोइली ने कहा कि शिवकुमार में मजबूत नेतृत्व क्षमता है और इसी के दम पर उन्होंने पार्टी को मजबूत बनाया है। कोई व्यक्ति निजी कारणों से उनकी आलोचना कर सकता है मगर इससे कुछ भी बदलने वाला नहीं है। उन्हें सीएम बनने से नहीं रोका जा सकता क्योंकि इसकी पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी है। आज या कल उन्हें कर्नाटक का मुख्यमंत्री जरूर बनना है। यह बस कुछ समय की बात है और हमें उस समय का इंतजार करना चाहिए।

साढ़े सात साल संभालेंगे कर्नाटक की कमान

इस बीच कांग्रेस विधायक शिवगंगा ने भी डीके शिवकुमार के मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि यह काम दिसंबर तक हो जाएगा। शिवगंगा ने कहा कि यदि आप चाहें तो मैं यह बात खून से भी लिख कर दे सकता हूं कि दिसंबर तक शिवकुमार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बन जाएंगे। वे इस कार्यकाल के ढाई साल और अगले एक और कार्यकाल के लिए कर्नाटक की कमान संभालेंगे। इस तरह वे साढ़े सात साल तक राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत में शिवकुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनके मजबूत नेतृत्व के कारण कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है। उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस को पूरी तरह एकजुट बनाते हुए इतिहास रचा है। हाईकमान इन सभी बातों से अवगत है और उनकी चुप्पी को कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए।

कर्नाटक में लंबे समय से चल रही है खींचतान

कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर कई दिनों तक खींचतान चली थी। आखिरकार कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लगाई थी और शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनने के लिए मजबूर होना पड़ा था। उसके बाद से ही समय-समय पर कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें लगाई जाती रही हैं।

सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला करते समय यह चर्चा भी खूब सुनी गई थी कि मुख्यमंत्री का पद रोटेशनल आधार पर होगा। हालांकि हाईकमान की ओर से आधिकारिक रूप से इस बाबत कुछ भी नहीं कहा गया था।

अब वीरप्पा मोइली और शिवगंगा की ओर से दिए गए बयानों के बाद कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम शिवकुमार दोनों ने पूरी तरह चुप्पी साथ रखी है।

Tags:    

Similar News