लाहौर में नवजोत सिंह सिद्धू- मैं गले लगा था, यह एक राफेल डील नहीं थी
पाकिस्तान में करतारपुर साहिब कॉरिडोर का शिलान्यास होना है इस मौके पर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू लाहौर पहुंच चुके हैं। सिद्धू ने कहा, हर मुश्किल का हल होता है, आज नहीं तो कल होता है। कोई भी मसला जंग से कम बातचीत से ज्यादा आसानी से सुलझाया जा सकता है।
लाहौर: पाकिस्तान में करतारपुर साहिब कॉरिडोर का शिलान्यास होना है इस मौके पर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू लाहौर पहुंच चुके हैं। सिद्धू ने कहा, हर मुश्किल का हल होता है, आज नहीं तो कल होता है। कोई भी मसला जंग से कम बातचीत से ज्यादा आसानी से सुलझाया जा सकता है।
करतारपुर कॉरिडोर: कैप्टन अमरिंदर ने जनरल बाजवा को दी चेतावनी
क्या बोले सिद्धू
मैं यहां अमन और भाईचारे का संदेश लेकर आया हूंः नवजोत सिंह सिद्धू
करतारपुर कॉरिडोर शांति और खुशहाली का कॉरिडोर साबित होगाः नवजोत सिंह सिद्धू
मुझे लगता है कि यह कॉरिडोर एक पुल का काम करेगा और दुश्मनी मिटा देगा। यह लोगों को लोगों से जोड़ने और शांति लाने में वृद्धि करेगा। यह मेरा विश्वास है कि इसमें संभावनाएं हैं: नवजोत सिंह सिद्धू
जिस पेड़ पर फल लगते हैं, पत्थर भी उसी पर मारे जाते हैंः नवजोत सिंह सिद्धू
पाकिस्तानी आर्मी चीफ से एक सेकंड के लिए मैं गले लगा था, यह एक राफेल डील नहीं थी। जब दो पंजाबी मिलते हैं तो एक-दूसरे को गले लगाते हैं, यह पंजाब में काफी आम बात हैः नवजोत सिंह सिद्धू
करतारपुर कॉरिडोर: पाक के बुलावे पर सिद्धू की हामी, सीएम का इंकार