JEE MAIN 2017: सेना की 'कश्मीर सुपर 40' पहल ने 28 छात्रों को दिलाई सफलता

सेना की 'कश्मीर सुपर 40' पहल ने IIT प्रवेश परीक्षा में पिछले सारे रेकॉर्ड तोड़ इस बार 26 लड़कों और 2 लड़कियों ने आईआईटी जेईई मेन एग्जाम में सफलता मिली है। सफल छात्रों में दक्षिण कश्मीर के 9, उत्तर कश्मीर से 10, करगिल/लद्दाख से 7 और जम्मू क्षेत्र से 2 युवा हैं।

Update: 2017-04-30 13:57 GMT

नई दिल्ली : सेना की 'कश्मीर सुपर 40' पहल ने IIT प्रवेश परीक्षा में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ इस बार 26 लड़कों और 2 लड़कियों ने आईआईटी जेईई मेन एग्जाम में सफलता मिली है। सफल छात्रों में दक्षिण कश्मीर के 9, उत्तर कश्मीर से 10, करगिल/लद्दाख से 7 और जम्मू क्षेत्र से 2 युवा हैं।

ये भी पढ़ें... JEE MAIN 2017: राजस्थान के कल्पित वीरवल ने किया टॉप, हासिल किए 100 फीसदी नंबर

यह पहला बैच था, जिसमें कश्मीर घाटी की 5 लड़कियों को दिल्ली में कोचिंग दी गई थी, जिनमें से दो ने क्वॉलिफाई किया है। कोचिंग कार्यक्रम को सेना अब 5 लड़कियों सहित 50 छात्रों के साथ तुरंत अपग्रेड करने जा रही है।

ये भी पढ़ें... JEE MAINS 2017: 100% मार्क्स हासिल करने वाले कल्पित की ऐसी है दिनचर्या, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

इस बार 78% सफलता

इंजिनियरिंग एंट्रेंस के लिए जम्मू-कश्मीर के छात्रों को कोचिंग देने के लिए सेना ने 'कश्मीर सुपर 40' मुहिम चलाई है। इस बार 78% की सफलता दर हासिल कर सेना इस कोचिंग को देश के टॉप आईआईटी कोचिंग सेंटरों के बराबर मान रही है।

 

Tags:    

Similar News