Kedarnath Dham: 10 मई को खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट, सुबह सात बजे से शुरू होंगे दर्शन
Kedarnath Dham: इस साल केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट 10 मई सुबह सात बजे खोलने का ऐलान किया गया है।;
Kedarnath Dham (Social Media)
Kedarnath Dham: महाशिवरात्रि के मौके पर आज यानि शुक्रवार को महादेव के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। साल 2024 में केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट 10 मई सुबह सात बजे खोलने का ऐलान किया गया है।
ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे: समिति
मंदिर समिति ने बताया कि पंचमुखी डोली 6 मई को श्री केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी और विभिन्न पड़ावों से होते हुए 9 मई की शाम को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। कपाट खुलने की तिथि आज पचकदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की मौजूदगी में आयोजित एक धार्मिक समारोह में तय की गई है।
बदरीनाथ धाम की भी तारीख घोषित
चारधामों में से एक बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि पहले ही घोषित हो चुकी है। बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुल रहे हैं। बदरीनाथ धाम उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है। बदरीनाथ धाम को भू वैकुंठ भी कहते हैं। ये मंदिर भगवान नारायण को समर्पित है।
ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू
बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख घोषित होने के साथ ही ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई। श्रद्धालु जाने से पहले ही मंगला आरती से लेकर शयन आरती तक की टिकट बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही दर्शन के लिए चॉपर आदि की भी बुकिंग पहले से शुरू हो गई है।