केजरीवाल का आरोप, बिरला ग्रुप ने 2012 के छापों के बाद गुजरात के सीएम को दिए थे पैसे
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि बिरला ग्रुप ने एक छापामारी के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री को पैसे दिए थे। केजरीवाल ने कहा कि यह पैसे 2012 में बिरला ग्रुप की कंपनियों पर पड़े छापे के बाद दिए गए थे। बता दें, कि 2012 में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी थे, जो अब प्रधानमंत्री हैं।
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि बिरला ग्रुप ने एक छापामारी के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री को पैसे दिए थे। केजरीवाल ने कहा कि यह पैसे 2012 में बिरला ग्रुप की कंपनियों पर पड़े छापे के बाद दिए गए थे।
यह भी पढ़ें...VIDEO: केजरीवाल का आरोप: बीेजेपी ने नोटबंदी से पहले माल ठिकाने लगा दिया था
केजरीवाल के आरोप
-केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के एक दिनी विशेष सत्र में सरकार पर कई आरोप जड़े।
-यह सत्र नोटबंदी को लेकर ही बुलाया गया था।
-केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पीएम ने अपने धनी मित्रों को नोटबंदी की जानकारी पहले ही दे दी थी।
यह भी पढ़ें...पुलिस हिरासत से रिहा हुए केजरीवाल, बोले- मोदी के फर्जी राष्ट्रवाद की पोल खुल गई
-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से सवाल किया कि वह अडानी पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं।
-केजरीवाल ने यह भी कहा कि विजय माल्या को सरकार ने ही भगा दिया। बीजेपी ने माल्या से 8000 करोड़ लिए थे।
-इस विशेष सत्र के दौरान बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने हंगामा किया।
-केजरीवाल के खिलाफ लगातार बोलते रहने पर बीजेपी विधायक को स्पीकर ने मार्शलों की मदद से सदन के बाहर कर दिया।
यह भी पढ़ें...केजरीवाल को Paytm के विज्ञापन में मोदी की तस्वीर पर आपत्ति, फाउंडर ने दिया जवाब
-केजरीवाल ने कहा सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद जनता परेशान है। कई लोगों की शादियां टूट गई हैं।
-दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि आखिर सीबीआई जनार्दन रेड्डी के घर क्यों नहीं जाती जिन्होंने बेटी की शादी में करोड़ों रुपए खर्च किए।
-केजरीवाल ने कहा पीएम मोदी गरीबों के दुश्मन हैं और अमीर उनके मित्र हैं।