Kerala Lottery Karunya KR 457 Lottery Result: जानिए कहीं आपका टिकट ही तो नहीं विजेता
केरल उन 13 राज्यों में शामिल है जहां लाटरी वैधानिक रुप से खरीदी और बेची जा सकती । केरल के लाटरी निदेशालय ने कारुण्या के.आर.457 लाटरी के रिजल्ट की घोषणा कर दी है।;
केरल की कारुण्या के आर 457 लाटरी का परिणाम आ गया है। आपने इस लाटरी को खरीदा है तो आपकी किस्तमत खुली या नहीं ये जानने का समय आ गया है। तो तैयार हो जाइए ये जानने के लिए आपने कौन सा ईनाम जीता है।
कैसे देखें रिजल्ट
रिजल्ट जानने के लिए केरल लाटरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.keralalotteries.com पर क्लिक करें।
कितना जीत सकते हैं ईनाम
केरल उन 13 राज्यों में शामिल है जहां लाटरी वैधानिक रुप से खरीदी और बेची जा सकती । केरल के लाटरी निदेशालय ने कारुण्या के.आर.457 लाटरी के रिजल्ट की घोषणा कर दी है।
कितना है ईनाम
अगर आपका टिकट लकी है तो आप जीत सकते हैं लाखों रुपये जानिए कितना और कौन सा है ईनाम
पहला ईनाम 80,00,000 रुपए का है
वहीं सात्वना पुरस्कार 8000रुपए का है
दूसरा ईनाम 5,00,000 रुपए का है
तीसरा ईनाम 1,00,000 रुपए का है
चौथा ईनाम 5000 रुपए का है
पांचवां ईनाम 2000 रुपए का है
छठा ईनाम 1000 रुपये का है
सातवां ईनाम 500 रुपए का है
आठवां ईनाम 100 रुपये का है
कैसे मिलेगा ईनाम
लाटरी का रिजल्ट देखने के लिए दिए गये लिंक्स पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी रिजल्ट मिल जाएगा। 1 लाख रुपये तक ईनाम किसी भी डिस्ट्रिक्ट लॉटरी आफिस से मिल सकता है। 1 लाख से ऊपर का ईनाम डायरेक्टर स्टेट लॉटरीज के आफिस से मिलेगा। यहां पर 1 लाख से 20 लाख तक ईनाम उपनिदेशक (प्राइज) के कार्यालय से मिलेगा जबकि 20 लाख से ऊपर निदेशक कार्यालय से प्राप्त किया जा सकेगा।
कहां निकाली जाती है लाटरी—
केरल लाटरी की प्रक्रिया थिरुअनंतपुरम के गर्वमेंट मॉडल बीएसएसएस अटिंगल में पूरी की जाती है।जीतने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी लाटरी का नम्बर केरल सरकार के गैज़ेट में देखकर जांच लें।लाटरी जीतने वालों को 30 दिनों के भीतर अपना टिकट सरेंडर करना होगा।लाटरी का टिकट पूरी तरह ठीक हालत में होना चाहिए।अगर टिकट कटा फटा है या खराब हो गया है तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।टिकट के साथ ही जीतने वाले को अपनी पहचान का प्रमाण और पासपोर्ट साइज़ फोटो भी जमा करनी होगी।